शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी ने कहा-करोड़ों दो वरना अंजाम भुगतना होगा, पुलिस ने ट्रेस की कॉल
सलमान खान के बाद अब बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरे कॉल में कहा गया कि अगर शाहरुख खान अपनी जान बचाना चाहते हैं तो हमें करोड़ों रुपये दें। नहीं उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा और फिर धमकी देने वाले ने कॉल कट कर दिया। मुंबई पुलिस ने इस धमकी भरे कॉल को सीरियसली लेते हुए बांद्रा थाने में केस दर्ज किया। इसके बाद कॉल को ट्रेस किया गया तो कॉल रायपुर से आया है ये खुलासा हुआ। इसके तुरंत बाद पुलिस की टीम रायपुर के लिए निकल गई। अब आगे की जांच जारी है।
आपको बता दें कि कॉल करने वाले आरोपी का पता भी चल चुका है। आरोपी का नाम फैजान खान बताया जा रहा है। उसने धमकी देने के बाद अपना फोन बंद कर दिया है। लेकिन पुलिस उसकी लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
इससे एक दिन पहले यानी बुधवार शाम को ही शाहरुख खान को बांद्रा के पर्पल हेज स्टूडियो में देखा गया था। यहां SRK डबिंग करने पहुंचे थे।
आपको बता दें कि जैसे की मुंबई पुलिस के पास ये मामला आया तो पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया और आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(4) और 351(3)(4) लगाई गई। मुंबई पुलिस के सीनियर अफसर का कहना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। वहीं बात करें तो इस धमकी भरे कॉल के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में भय का माहौल है। क्योंकि इससे पहले सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। तो वहीं बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने बाबा सिद्दिकी की हत्या ही कर दी थी। और अब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद खौफ है।
वहीं धमकी मिलने के बाद अब शाहरुख खान की सिक्योरिटी को लेकर भी अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी जाएगी। शाहरुख के घर मन्नत की सिक्योरिटी को तो बढ़ा ही दिया गया है। हालांकि शाहरुख खान ने अलग से अपने लिए एक्स्ट्रा सिक्योरिटी की मांग नहीं की है। शाहरुख खान जब भी अपने काम से बाहर जाते हैं तो वो अपने सिक्योरिटी गार्ड को साथ लेकर ही जाते हैं।
यहां आपको बता दें कि सलमान खान बीते काफी समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से जान से मारने की धमकियां झेल रहे हैं। इतना ही नहीं सलमान के घर के बाहर फायरिंग भी हो चुकी है। वहीं उनके अच्छे दोस्त बाबा सिद्दिकी की भी हत्या हो चुकी है जिसकी जिम्मेवारी लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने ही ली थी। सलमान फिलहाल Y प्लस सिक्योरिटी के साथ चलते हैं।