गोवा में चीन-PAK समेत विदेश मंत्रियों की SCO बैठक का आज दूसरा दिन

गोवा में चीन-PAK समेत विदेश मंत्रियों की SCO बैठक का आज दूसरा दिन

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार शाम को रूस, चीन, पाकिस्तान और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अन्य सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के लिए एक भव्य स्वागत समारोह की मेजबानी की. इसके साथ ही समूह के दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत हुई. एससीओ (SCO) के विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) में मुख्य विचार-विमर्श शुक्रवार को होगा।

बेनौलिम में समुद्र के किनारे ताज एक्सोटिका रिसॉर्ट में आयोजित स्वागत समारोह में चीनी विदेश मंत्री किन गैंग, रूस के सर्गेई लावरोव और पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो जरदारी, उज्बेकिस्तान के बख्तियार सैदोव और एससीओ महासचिव झांग मिंग ने भाग लिया. स्वागत समारोह में कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री भी शामिल हुए. गुरुवार शाम का सांस्कृतिक कार्यक्रम बॉलीवुड की नृत्य शैलियों के साथ-साथ भारतीय शास्त्रीय और लोक नृत्य का मिश्रण था. एक विशेष खंड में एससीओ देशों के प्रतिनिधियों ने अपने नृत्य का प्रदर्शन किया।