आज इन राज्यों में चलेगी भयानक शीतलहर दिन में भी रहेगी सर्दी

आज इन राज्यों में चलेगी भयानक शीतलहर दिन में भी रहेगी सर्दी

दिसंबर के खत्म होते होते उत्तर भारत में ठंड बढ़ती जा रही है।  जिसके कारण लोग अलाव जलाकर ठंड को कम कर रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण अब मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ रही है। ठंड के साथ-साथ कई राज्यों में भयानक कोहरा भी देखने को मिल रहा है। जिसके कारण सड़क पर विजिबिलिटी कम हो रही है और लगातार एक्सीडेंट के मामले बढ़ रहे हैं।

आज के लिए मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में भयानक कोहरे के साथ-साथ काफी ठंडी भी पड़ेगी। दिन में भी गलन रहेगी। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, त्रिपुरा, बंगाल, बिहार और राजस्थान में काफी ठंड पड़ेगी।

दक्षिण भारत के राज्यों को लेकर मौसम विभाग ने घोषणा की है कि वहां पर कई राज्यों में बारिश की संभावना बनी रहेगी। तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में फिलहाल हल्की बारिश हो सकती है परंतु 25 से 26 दिसंबर के मध्य तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में तेजी बारिश होगी। वही केरल में भी तेज बारिश की संभावना है।