सीएम धामी ने साबित किया अब अफसरशाही की मनमानी नहीं चलने वाली

सीएम धामी ने साबित किया अब अफसरशाही की मनमानी नहीं चलने वाली
CM Pushkar Singh Dhami (File Pic)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की बेलगाम कही जाने वाली अफसरशाही पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। सीएम की कुर्सी संभालते ही सीएम धामी ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश को हटाकर एसएस संधू को मुख्य सचिव बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। उसके बाद सचिवालय में खूटा गाड़ेआईएएस अधिकारियों को भी हिला कर रख दिया। पिछले दिनों 24 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए जिससे एक बड़ा मैसेज गया उनमें त्रिवेंद्र सरकार के खास खास माने जाने वाले राधिका झा और नितेश झा के विभागों को भी बदल कर बड़ा फैसला ले डाला। हालांकि इस बीच 3 आईएएस अधिकारियों ने उन्हें मिले नए कार्यभार ग्रहण नहीं किए। 6 दिन तक आईएएस इंतजार करते रहे कि शायद मुख्यमंत्री उनके विभागों में फेरबदल कर दें या फिर दिल्ली में कोई  सिफारिश लगाने की कोशिश भी हुई होगी लेकिन मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके थे कि वह किसी भी दबाव में नहीं आएंगे। इसके लिए बाकायदा कार्मिक विभाग ने नोटिस भी जारी कर दिया था। ऐसे में आज न केवल आईएएस दीपक रावत ने उन्हें दिए गए ऊर्जा विभाग के चार्ज को ग्रहण किया वहीं आईएएस अधिकारी राधिका झा और नितेश झा ने भी 7 दिन बाद सरकार द्वारा दिए गए विभागों को ग्रहण कर लिया। सिर्फ कार्यभार ही ग्रहण नहीं किया बल्कि मंत्रियों से भी मुलाकात करने पहुंचे साफ है धामी राज में स्पष्ट संदेश है कि यहां अधिकारियों की नहीं मुख्यमंत्री की चलेगी।