ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया को सीएम योगी ने दी बधाई

ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया को सीएम योगी ने दी बधाई
ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया को सीएम योगी ने दी बधाई

लखनऊ: सीएम योगी ने ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने कर इतिहास रचने वाले खिला़ड़ी नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। बता दें कि भारत का एथलेटिक्स में ओलिंपिक मेडल जीतने का 121 साल का इंतजार खत्म हो गया है। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भारत को इस स्पोर्ट्स में गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने फाइनल में 87.58 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीरज ने पहले अटैम्प्ट में 87.03 मीटर और दूसरे अटैम्प्ट में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका था। तीसरे अटैम्प्ट में उन्होंने 76.79 मीटर, जबकि चौथे और 5वें अटैम्प्ट में फाउल थ्रो किया। छठे अटैम्प्ट में नीरज ने 84.24 मीटर दूर भाला फेंका। नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में सूबेदार पद पर कार्यरत हैं। 
13 साल बाद भारत को गोल्ड
ओलिंपिक गेम्स में 13 साल बाद भारत को किसी इवेंट में गोल्ड मेडल मिला है। इससे पहले 2008 में बीजिंग ओलिंपिक में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड जीता था। बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट का गोल्ड अपने नाम किया था।
बजरंग ने जीता कांस्य
बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उन्होंने तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हराया।बजरंग सोनीपत में मौजूद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के रीजनल सेंटर से ट्रेनिंग की है। उनका परिवार भी सोनीपत में रहता है। इसी साल मार्च में रोम में हुई माटेओ पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में गोल्ड जीतकर बजरंग पूनिया ने यह जता दिया कि वे ओलिंपिक के लिए तैयार हैं।