आज बाबा केदार के दर्शन करेंगे यूपी के सीएम योगी

आज बाबा केदार के दर्शन करेंगे यूपी के सीएम योगी
आज बाबा केदार के दर्शन करेंगे यूपी के सीएम योगी

देहरादून: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे बाबा केदारनाथ और भगवान बदरी विशाल के दर्शन करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी 15 नवंबर को केदारनाथ और 16 नवंबर को बदरीनाथ जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी योगी आदित्यनाथ के साथ रहेंगे।मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर तीन बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ केदारनाथ के लिए रवाना होंगे, जिसके बाद वे रात में विश्राम भी यहीं करेंगे। अगले दिन यानी 16 नवंबर को वे सुबह सात बजे बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। योगी आदित्यनाथ वहां उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बनाए जा रहे विश्राम गृह के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोनों मुख्यमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट आएंगे। वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना होंगे। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रविवार से प्रस्तावित दो दिनी दौरे की पुष्टि की। 
इन तारीखों को बंद में होंगे कपाट 
चारधाम यात्रा अब अंतिम पड़ाव पर है। शीतकाल के लिए धामों के कपाट बंद होने की तिथियां भी घोषित कर दी गई हैं। जहां बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को तीन बजकर 35 मिनट पर बंद होंगे तो वहीं गंगोत्री धाम के कपाट 15 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर बंद किए जाएंगे। इसके साथ ही केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज पर 16 नवंबर को सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर बंद होंगे। वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट 16 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे।