बीते 24 घंटे के अंदर कुछ ऐसा रहा उत्तराखंड में कोरोना का हाल

बीते 24 घंटे के अंदर कुछ ऐसा रहा उत्तराखंड में कोरोना का हाल
Demo Pic

देहरादून; Corona in uttarakhand उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी राहत मिली, लेकिन मृतक मरीजों की संख्या बढ़ी है। बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 2160  नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, 24 मरीजों की मौत हुई। आज 532 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। सक्रिय मरीजों की संख्या भी 18864 हो गई है। प्रदेश में अब तक 1 लाख 26 हजार 193 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख दो हजार 899 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 28170 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 649 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 461, नैनीताल में 322, ऊधमसिंह नगर में 224, पौड़ी में 114, टिहरी में 142, रुद्रप्रयाग में 32,  पिथौरागढ़ में 4, उत्तरकाशी में 89, अल्मोड़ा में 79, चमोली में 22, बागेश्वर में 7 और चंपावत में 15 संक्रमित मिले। वहीं, चार नए कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 90 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक 1892 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से रिकवरी रेट 81.54 फीसदी पहुंच गया है। 

'आप' के हुए कर्नल अजय कोठियाल 

:नए अवतार में लौट आया बजाज चेतक

बिग ब्रेकिंग: सीएम तीरथ ने ट्रांसफरों पर लिया बड़ा फैसला

कभी अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रहे 'बचदा' को कुछ यूं याद किया 'हरदा' ने

उत्तराखंड में करवट बदलने जा रहा है मौसम, यहां हो सकती है बारिश

बिहार के विधायक और 72 घंटों के मंत्री रहे मेवालाल का कोरोना से निधन

 बिना रिपोर्ट ही शुरू हो जाएगा कोरोना का उपचार, स्वास्थ्य विभाग ने बदली रणनीति

स्वास्थ्य और जरूरी सेवा के कर्मचारियों ने हड़ताल की तो जाएगी नौकरी: सीएम तीरथ की चेतावनी