बारिश से हलकाल हुई राजधानी, राजपुर में एक शोरूम में घुस गया पानी

बारिश से हलकाल हुई राजधानी, राजपुर में एक शोरूम में घुस गया पानी

देहरादून: राजधानी देहरादून रात से हो रही बारिश से हलकान है।शहर के विभिन्न इलाकों में जलभराव हो रहा है। हालात ये हैं कि देहरादून के पॉश एरिया में शामिल और अपेक्षाकृत अधिक ऊंचाई पर स्थित राजपुर रोड में भी दुकानों में पानी घुस गया है। यहा के एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में पानी घुसने का वीडियो सामने आया है। गांधी पार्क के सामने एक शोरूम में जब सुबह कर्मचारियों ने ताला खोला तो पूरे शोरूम के अंदर पानी ही पानी था किसी तरीके से साफ सफाई करके उन्होंने शोरूम से पानी तो निकाला लेकिन इसके चलते परेशानी जरूर खड़ी हो गई।
दुकानदारों का कहना है कि जब से स्मार्ट सिटी का काम देहरादून के विभिन्न चौराहों पर हुआ है उसके चलते दुकानों के आगे फुटपाथ काफी ऊपर हो गए हैं जिसके चलते पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और पानी दुकानों व शोरूम के अंदर भी घुस रहा है। साथ ही नालों की सफाई ना होने के कारण पानी दुकानों के अंदर घुस रहा है। देखें वीडियो


मालदेवता रोड रायपुर  में सड़क पर आया मलबा

मालदेवता रोड रायपुर  में सड़क पर मलबा आने के कारण पहाड़ों को जाने वाला रास्ता बाधित है। सड़क पर मलबा हटाने का कार्य जेसीबी द्वारा किया जा रहा हैमसूरी रोड शिव मंदिर थाना राजपुर के पास भूस्खलन की सूचना है। राजपुर पुलिसबल द्वारा  मौके पर पहुंचकर जेसीबी व क्रेन की सहायता से मलबे मे फंसी हुई गाड़ियों को निकाला और मलवा हटाया।