कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को 50 हजार की मदद देगी केजरीवाल सरकार

कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को 50 हजार की मदद देगी केजरीवाल सरकार
कोरोना महामारी से प्रभावितों के लिए दिल्ली के सीएं केजरीवाल ने किए चार बड़े ऐलान

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संक्रमितों के पीड़ितों के लिए बड़े ऐलान किए हैं।
1. दिल्ली में 72 लाख लोग ऐसे हैं जिनके पास राशन कार्ड हैं सरकार उन्हें पांच किलो राशन देती है। चार किलो गेहूं और एक किलो चावल। इसके बदले उनसे कुछ पैसे लिए जाते हैं। इस महीने यह राशन मुफ्त दिया जाएगा। इसके अलावा पांच किलो और राशन केन्द्र सरकार की ओर दिया जा रहा है। अब हर राशनकार्ड धारी को मुफ्त 10 किलो राशन दिया जाएगा। 
दिल्ली में सिर्फ 72 लाख राशनकार्ड धारी हैं। बाकी लोगों के पास राशनकार्ड नहीं है। अब जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं उन्हें भी राशन मिलेगा। जो लोग गरीब हैं उन्हें राशन चाहिए तो उन्हें राशन दिया जाएगा। जिस तरह पिछली बार दिया था उसी तरह इस बार भी दिया जाएगा। इसमें किसी भी तरह आय प्रमाण पत्र नहीं देना होगा।
2. बहुत से ऐसे लोग हैं जिनकी कोरोना से मौत हो गई है। ऐसे हर परिवार को जिसके परिवार में कोरोना से मौत हुई है उन्हें 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
3. वहीं जिस परिवार में कमाने वाले सदस्य की मौत हुई है उस परिवार को 2500 रूपये की पेंशन हर माह मिलेगी। पत्नी की मौत हुई है तो पति को मिलेगी और यदि पति की मौत हुई है तो पत्नी की मिलेगी अगर किसी की शादी नहीं हुई है तो उसके माता-पिता को मिलेगी।
4. इसके साथ ही अगर किसी बच्चे के माता-पिता की मौत हो गई है तो उन्हें भी 25 साल की उम्र तक हर महीने 2500-2500 रुपये की मदद की जाएगी और उनकी पढ़ाई और परवरिश का खर्च भी दिल्ली सरकार उठाएगी।