गढ़वाल विवि ने 5 अक्तूबर तक बढ़ाई फार्म भरने की तिथि

गढ़वाल विवि ने 5 अक्तूबर तक बढ़ाई फार्म भरने की तिथि
गढ़वाल विवि ने 5 अक्तूबर तक बढ़ाई फार्म भरने की तिथि

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने यूजी कक्षाओं में प्रवेश फार्म भरने की तिथि पांच अक्तूबर तक विस्तारित कर दी है। पूर्व में फार्म भरने की तिथि 17 सितंबर तक निर्धारित थी। ऑनलाइन फार्म भरने में छात्रों के सामने कनेक्टिविटी की दिक्कत आने से कई छात्र प्रवेश भरने से वंचित रह गए थे। जिस पर विवि ने फार्म भरने की तिथि विस्तारित करने का निर्णय लिया।सोमवार को बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता ऋतांशु कंडारी, संदीप राणा, शुभम बिजल्वाण, जसंवत राणा, शाश्वत खंडूड़ी, गौरव मोहन, ऋषभ रावत, जय हो छात्र संगठन के आयुष मियां, छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी, अमित धनाई, कैवल्य, हिमांशु बिष्ट व सुधांशु थपलियाल कुलसचिव से मिले। इस दौरान एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री ऋतांशु कंडारी ने कहा कि विवि की वेबसाइट में सर्वर डाउन होने से कभी फीस जमा करने में समस्या आ रही है। ऐसे भी बहुत छात्र हैं जिनकी 12वीं कक्षा में कंपार्टमेंट आई थी। उनका रिजल्ट दो दिन पहले आया। वहीं छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल व जय हो के आयुष मियां ने कहा कि पहाड़ में इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कत से कई छात्र फार्म भरने से छूटे हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कई छात्र मैट परीक्षा में शामिल न हो पाने से एमबीए में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। इसको देखते हुए उन्होंने एमबीए में मेरिट के आधार पर प्रवेश देने की मांग की।