उत्तराखंड में पटाखे जलाने के लिए गाइडलाइन जारी

उत्तराखंड में पटाखे जलाने के लिए गाइडलाइन जारी
उत्तराखंड में पटाखे जलाने के लिए गाइडलाइन जारी

देहरादून: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के निर्देशों के बाद उत्तराखंड में पटाखे जलाने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार राज्य के 06 शहरों में दीपावली में केवल ग्रीन पटाखे ही जलाए जा सकेंगे। इसके लिए भी समय तय किया गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर कई कार्रवाई के की चेतावनी दी गई है। गाइडलाइन के अनुसार राजधानी देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर और हल्द्वानी में केवल ग्रीन पटाखे ही जलाए जा सकेंगे। दीपावली और गुरुपर्व पर रात आठ बजे से 10 बजे और छठ पूजा पर सुबह छह बजे से सुबह आठ बजे तक केवल दो घंटे ही ग्रीन पटाखे जलाए जा सकेंगे।