उत्तराखंड: छात्र नेता ने प्रेमिका के घर जाकर गटका जहर, उपचार के दौरान निधन

उत्तराखंड: छात्र नेता ने प्रेमिका के घर जाकर गटका जहर, उपचार के दौरान निधन
उत्तराखंड: छात्र नेता ने प्रेमिका के घर जाकर गटका जहर, उपचार के दौरान निधन

हल्द्वानी: एमबीपीजी कालेज के पूर्व छात्रनेता रहे एबीवीपी विभाग संयोजक सुंदर आर्या ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली है। गंभीर हालत में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है और और छात्र नेता ने प्रेमिका के घर के पास ही कीटनाशक पी लिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक 25  साल के सुंदर आर्या पुत्र रामलाल निवासी ढोलीगांव, मुक्तेश्वर के निवासी थे। फिलहाल वह पीलीकोठी में किराए पर रह रहे थे। मंगलवार अपराह्न करीब एक बजे नाथूपुर पलडिय़ा क्षेत्र में बेहोशी की हालत में मिले। सूचना के बाद पहुंची पुलिस छात्र नेता को उपचार के लिए सेंट्रल अस्पताल ले गई। जहां उपचार के दौरान छात्र नेता की मौत हो गई। एसओ मुखानी सुशील कुमार ने बताया कि छात्रनेता की मौत का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। मौके से कीटनाशक की सीसी भी बरामद हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक वह जिस युवती से प्रेम करते थे उसकी शादी परिजनों ने कहीं और तय कर दी गई थी इस कारण छात्र नेता ने यह घातक कदम उठा लिया।
पीएचडी की कर रहे थे तैयारी
छात्र नेता सुंदर आर्या एमबीपीजी कालेज से पीजी थे और वर्तमान में पीएचडी की तैयारी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार मंगलवार को वह मुखानी थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका के घर पर पहुंचे और जहर निगल लिया। बेहोशी की हालत में वह प्रेमिका की मां को अस्पताल ले जाने की बात कहकर पुकारते रहा। भयवश किसी ने मदद नहीं की। स्थानीय लोगों ने एसओ मुखानी को फोन पर जानकारी दी। पुलिस की ओर से सूचित करने पर मृतक छात्रनेता के भाई जगदीश आर्या, बहन आदि मौके पर पहुंचे। 
भाजपा व कांग्रेस नेताओं ने व्यक्त किया शोक
एमबीपीजी कालेज के छात्रनेता सुंदर आर्या कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र महासंघ के पूर्व उपाध्यक्ष व वर्तमान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक के पद पर थे। छात्र नेता की मौत की सूचना मिलते ही भाजपा व कांग्रेस के नेता मोर्चरी के बाहर जुट गए।

जांच की मांग
भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक में एबीवीपी के विभाग संयोजक और छात्रनेता रहे सुंदर आर्या के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई। बैठक में सुंदर की मौत की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गई।मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लामाचौड़ स्थित आवास में सुंदर आर्या का शव मिला है। उसकी मौत को लेकर तमाम सवाल सामने आ रहे हैं। इस घटना से अनुसूचित समाज के लोगों में आक्रोश है। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुंवर ने कहा कि मूलरूप से ढोलीगांव ओखलकांडा निवासी सुंदर आर्या ने एबीवीपी के विभाग संयोजक और छात्र महासंघ उपाध्यक्ष रहते हुए छात्रहितों में तमाम कार्य किए। उन्होंने एक होनहार छात्रनेता के रूप में अपनी पहचान बनाई। ऐसे नेता का हमारे बीच से चला जाना समाज के लिए बड़ा नुकसान है। उन्होंने सरकार से सुंदर की मौत की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की।