उत्तराखंड: 165 साल पुराने पुल पर आवाजाही पूरी तरह बंद 

उत्तराखंड: 165 साल पुराने पुल पर आवाजाही पूरी तरह बंद 
उत्तराखंड: 165 साल पुराने पुल पर आवाजाही पूरी तरह बंद 

हरिद्वार: मायापुर में डामकोठी के पास बने 165 साल पुराने पुल पर आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है। यूपी सिंचाई विभाग ने पुल के दोनों तरफ बैरिकेड लगाकर वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। वाहनों को रोकने के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। डामकोठी के समीप पुल का निर्माण ब्रिटिश काल में किया गया था। इस पुल की उम्र अब 165 साल हो चली है। मियाद पूरी कर चुके इस पुल पर लगातार वाहनों की आवाजाही हो रही थी।

कुछ समय पहले विभाग ने यहां बैरिकेड लगाकर भारी वाहनों का आगमन बंद कर दिया था। इसके बावजूद वाहनों की आवाजाही लगातार बनी हुई थी। पुल के बाहर बाकायदा 165 साल से ज्यादा पुराना होने का बोर्ड लगा हुआ है। लगातार वाहनों की आवाजाही को देखते हुए और पुल पुराना होने के चलते मेलाधिकारी दीपक रावत ने इसका संज्ञान लिया। उन्होंने संबंधित विभाग को पुल पर आवाजाही रोकने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद सिंचाई विभाग यूपी की ओर से पुल पर आवाजाही रोकने के लिए बैरकेड लगवाए गए। पुल के दोनों तरफ बैरिकेड करने के बाद पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। जिससे पुल से कोई आ-जा न सके। यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ विक्रांत सैनी का कहना है कि पुल पर पहले से ही भारी वाहनों की आवाजाही के लिए प्रतिबंध लगाया गया था।