20 दिसम्बर से 2 जनवरी तक हो रही है सेना की भर्ती, साथ में ले जाएं ये प्रमाणपत्र

20 दिसम्बर से 2 जनवरी तक हो रही है सेना की भर्ती, साथ में ले जाएं ये प्रमाणपत्र
20 दिसम्बर से 2 जनवरी तक हो रही है सेना की भर्ती, साथ में ले जाएं ये प्रमाणपत्र

 नई टिहरी : सेना भर्ती कार्यालय लैन्सडौन की आगामी 20 दिसम्बर से 2 जनवरी तक कोटद्वार स्थित विक्टोरिया क्रास गब्बर सिंह आर्मी कैम्प में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।कोराना (कोविड-19) वैश्विक महामारी के चलते डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने जनपद से रैली में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक निर्देश जारी किया है।कहा है कि भर्ती रैली में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 से पीड़ित न होने और ‘नो-रिस्क सर्टिफिकेट’ साथ में ले जाना अनिवार्य होगा।इसलिए जनपद के जो अभ्यर्थी भर्ती रैली में प्रतिभाग करना चाहते हैं, वे जनपद के अपने निकटतम केन्द्रों में नई टिहरी स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नरेन्द्रनगर स्थित संयुक्त चिकित्सालय, पिल्खी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं थत्यूड़ (जौनपुर) स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर परीक्षण के उपरान्त प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।बताया कि कोरोन महामारी की ओर से एहतियात यह कदम उठाया गया है। जिस भी अभ्यर्थी के पास ‘नो रिस्क सर्टिफिकेट’ नहीं होगा उसे भर्ती में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि कोई भी इचछुक अभ्थर्थी कोरोना जांच के बाद निगेटिव रिपोर्ट के साथ रैली में शामिल हो सकता है।                                    
 कोविड-19 जांच: सेना भर्ती के लिए कोविड जांच को लगेंगे शिविर
रुद्रप्रयाग। 20 दिसंबर से कोटद्वार में आयोजित सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवकों की सुविधा के लिए जिला चिकित्सालय सहित अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 जांच की सुविधा दी जाएगी।भर्ती रैली में प्रतिभाग करने वाले युवकों के लिए 72 घंटे पूर्व की कोविड रिपोर्ट जरूरी मांगी गई है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने यह निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी मनुज गोयल को निर्देश देते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय के साथ ही जिले के तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाए जाएं ताकि युवाओं को सुविधा मिल सके।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीपी शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर 20 दिसंबर से 2 जनवरी 2021 तक कोटद्वार में सेना भर्ती को देखते हुए भर्ती में भाग लेने वाले युवकों की जिला चिकित्सालय सहित विकास खंड स्तर पर कोविड जांच की जाएगी।उन्होने बताया कि जिला चिकित्सालय और  विकास खंड जखोली,अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 16 से 18 दिसंबर तक कोविड की जांच की जाएगी।बताया कि जखोली में डॉ याशमीन, अगस्त्यमुनि में डॉ विशाल शर्मा, ऊखीमठ में डॉ रेनू तथा जनपद चिकित्सालय में डॉ आशुतोष की निगरानी में कोविड -19 की सैंपलिंग की जाएगी।