Weather Report:उत्तराखंड के इन जिलों में शुक्रवार से हो सकती है भारी बारिश,पढे़ं पूरी रिपोर्ट

Weather Report:उत्तराखंड के इन जिलों में शुक्रवार से हो सकती है भारी बारिश,पढे़ं पूरी रिपोर्ट
Demo Pic

देहरादून: Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड के मैदानों में गर्मी जमकर हो रही है। हालांकि अब इस गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा।ये भी पढ़ें:बिग ब्रेकिंग : सीएम तीरथ को अचानक आया दिल्ली से बुलावा, ये हो सकती है वजह
रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बौछार पड़ सकती हैं, जबकि गुरुवार शाम से ज्यादातर इलाकों में काले बादल छा सकते हैं। जिससे देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं। पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं गरज के साथ भारी बारिश, मैदानों में 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ की भी आशंका है। इसको लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट