उत्तराखंड:शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक कोरोना पाजिटिव 

उत्तराखंड:शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक कोरोना पाजिटिव 
उत्तराखंड:शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक कोरोना पाजिटिव 

देहरादून। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक कोरोना एंटीजन टेस्ट में कोरोना पाजिटिव पाए गए। इसे देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। हालांकि, रविवार को उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट सोमवार तक मिलेगी। हरिद्वार के सीएमओ और जिलाधिकारी के आग्रह पर वह एहतियातन एम्स में भर्ती हो रहे हैं। बता दें कि कैबिनेट मंत्री कौशिक के पीआरओ की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद कौशिक ने खुद को हरिद्वार में सेल्फ आइसोलेट कर लिया था। साथ ही वह एक निजी अस्पताल में भर्ती भी हो गए थे। उधर, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल  भी अगले तीन दिन आइसोलेशन रहेंगे। उनके पुत्र और भतीजी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके मद्देनजर कैबिनेट मंत्री उनियाल ने स्वयं को यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय अवास पर स्वयं को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है। उनका स्टाफ भी सेल्फ आइसोलेशन में है। उनियाल सोमवार को अपनी कोरोना जांच कराएंगे। वहीं,  दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इनमें विद्या विहार सेलाकुई निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति और हरिपुर सेलाकुई निवासी 78 वर्षीय महिला को तीन सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं, पार्क रोड निवासी 81 वर्षीय बुजुर्ग दो सितंबर से अस्पताल में भर्ती थे। इसके अलावा डीएल रोड निवासी 64 वर्षीय एक महिला और अशोक विहार अजबपुर निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हुई है।