मेलाधिकारी दीपक रावत ने दिए 20 फरवरी तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश

मेलाधिकारी दीपक रावत ने दिए 20 फरवरी तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश
मेलाधिकारी दीपक रावत ने दिए 20 फरवरी तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश

हरिद्वार। कुंभ को ध्यान में रखते हुए अस्थायी कार्यो की प्रगति समीक्षा के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से टेंटों के निर्माण के बारे में जानकारी हासिल की। मेलाधिकारी ने 20 फरवरी तक सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने नीलधारा में सेक्टर मजिस्ट्रेट का टेंट लगने, लेकिन पानी का कनेक्शन न होने की जानकारी दी। इस पर जल निगम के अधिशासी अभियंता मोहम्मद मीसम ने चंडीटापू के आइवेल से पानी मीडिया सेंटर तक पहुंचने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो दिन में सेक्टर मजिस्ट्रेट के टेंट में भी पेयजल आपूर्ति हो जाएगी। पंतद्वीप सेक्टर में बिजली-पानी न होने की जानकारी पर मेलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। लालजी वाला, कनखल, ज्वालापुर में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस के लिए टेंट न लगने का कारण भी मेलाधिकारी ने अधिकारियों से पूछा। गौरी शंकर में पानी की आपूर्ति न होने पर जल निगम के अधिकारियों ने कनेक्शन कराने की जानकारी दी।

बताया कि रोड़ीबेलवाला के 150 शौचालयों में पानी की आपूर्ति हो गई है। कश्यप घाट क्षेत्र में शौचालय में पानी न होने पर बताया गया कि इस पर काम चल रहा है। गौरीशंकर द्वीप में एक हजार शौचालय बनाने के लक्ष्य की जानकारी भी अधिकारियों ने दी। मेलाधिकारी ने गौरी शंकर और पंतद्वीप क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की। मेलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों से पुलिस लाइन में पानी की आपूर्ति आदि व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों को सभी प्रमुख स्थानों पर 27 फरवरी तक मूत्रालय की व्यवस्था पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह, दयानंद सरस्वती, नोडल अधिकारी होमगार्ड्स डॉ. राहुल सचान, सीओ कमल सिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।