पराली से ऐसे निपटेगी पंजाब सरकार, केरल से होगा करार

पराली से ऐसे निपटेगी पंजाब सरकार, केरल से होगा करार
demo pic

पंजाब डेस्क: केरल की पशु-पालन मंत्री जे चिनचुरानी ने आज पंजाब भवन चंडीगढ़ में हुई मीटिंग में पशुओं के चारा प्रबंधन के लिए पंजाब मॉडल अपनाने में रूचि दिखाई। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने केरल को पशुओं के चारे के लिए पराली मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है, जिससे पंजाब में पराली जलाने समस्या से निजात पाने में मदद मिलेगी।
पंजाब की तर्ज पर पशु-धन के लिए खुराक, बुनियादी ढांचा और उपयुक्त माहौल सृजन करने हेतु कानून बनाने के लिए केरल सरकार के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही पशु पालन मंत्री जे. चिनचुरानी ने पंजाब के पशु पालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर को पत्र सौंपा। इस कदम को कैबिनेट मंत्री ने दोनों राज्यों के लिए लाभ वाला बताते हुए कहा कि मान सरकार (Mann Government) इस दिशा में हर संभव सहयोग के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों के दौरान इस प्रस्तावित प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए संभावनाएं तलाशी जाएंगी।
अपने दो दिवसीय पंजाब दौरे के लिए आज चंडीगढ़ पहुंचे केरल सरकार (Kerala Government) के प्रतिनिधिमंडल का कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और प्रमुख सचिव विकास प्रताप ने स्‍वागत किया। इसके बाद मीटिंग के दौरान चिनचुरानी ने कहा कि केरल में लोगों के लिए डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming) रोज़ी-रोटी का अहम पेशा है और लाखों किसानों के लिए डेयरी पेशा आमदनी का मुख्य साधन है। पंजाब के बाद केरल दूध उत्पादकता में देश में दूसरे नंबर पर है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में पशु चारे की कीमतें बढने के कारण डेयरी से जुड़े किसानों की आर्थिकता बुरी तरह प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि तटीय राज्य केरल में कृषि योग्य जमीन कम होने के कारण पशुओं के लिए अपेक्षित चारा पैदा नहीं होता।