हरिद्वार में हुई राजीव त्यागी की पढ़ाई-लिखाई, माता-पिता आज भी यहीं रहते हैं

हरिद्वार में हुई राजीव त्यागी की पढ़ाई-लिखाई, माता-पिता आज भी यहीं रहते हैं
राजीव त्यागी (File)

हरिद्वार: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी की जड़ें उत्तराखंड से जुड़ी हैं। उनकी शिक्षा-दीक्षा हरिद्वार में हुई थी । स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह गाजियाबाद शिफ्ट हो गए थे। बुधवार को निधन की खबर मिलते ही उनके परिजनों मां, पिता और बहन स्तब्ध रह गए। खबर सुनते ही उनके परिवार के लोग गाजियाबाद चले गये।  बता दें कि राजीव त्यागी के पिता वाईवी त्यागी हरिद्वार स्थित बीएचईएल में अकाउंटेंट थे। राजीव त्यागी की प्रारंभिक पढ़ाई बीएचईल के केंद्रीय विद्यालय-एक रानीपुर में हुई। एसएमजेएन पीजी कालेज हरिद्वार से स्नातक करने के बाद वह गाजियाबाद चले गए थे। शिवालिकनगर के जे कलस्टर में उनका घर है। यहां उनके माता पिता रहते हैं। बुधवार को भी राजीव के पिता, माता, बहन और उनका बेटा शिवालिकनगर स्थित आवास पर ही थे। उनके पड़ोसी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कांग्रेस नेता राजीव त्यागी के निधन की खबर शाम सात बजे के करीब आई। इसके बाद राजीव का बेटा अपने दादा और दादी को लेकर गाजियाबाद चले गए। कुछ देर बाद राजीव की बहन डॉली भी अपने परिवार के लोगों के साथ गाजियाबाद गई। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी की बुधवार शाम हार्टअटैक से मौत हो गई। वह एक चैनल की डिबेट में अपने घर से ही ऑनलाइन चर्चा कर रहे थे। शाम करीब पांच बजे शुरू हुई डिबेट के शुरू से ही राजीव त्यागी बार-बार गिलास में पानी लेकर पी रहे थे।