ऋषिगंगा आपदा: नदी के बढ़ते जल स्तर ने बढ़ाई पेरशानी, रेस्क्यू का रोकने के बाद फिर शुरू

ऋषिगंगा आपदा: नदी के बढ़ते जल स्तर ने बढ़ाई पेरशानी, रेस्क्यू का रोकने के बाद फिर शुरू
ऋषिगंगा आपदा: नदी के बढ़ते जल स्तर ने बढ़ाई पेरशानी, रेस्क्यू का रोकने के बाद फिर शुरू

गोपेश्वर: उत्तराखंड के चमोली जिले में गुरुवार दोपहर, रैंणी से लेकर तपोवन तक लोग नदी का जल स्तर बढ़ने से सहमे रहे। गुरुवार को एक बार फिर चटख धूप के बीच नदी का जल स्तर एकाएक बढ़ने से लोग दहशत में आ गए। गुरुवार दोपहर बाद रैणी से लेकर नीचले इलाके तक चटख धूप खिली हुई थी। ऋषिगंगा साइट के साथ ही तपोवन पावर प्रोजेक्ट में भी बचाव और राहत का काम जोर पकड़ चुका था। लेकिन इसी बीच एक बार फिर अचानक से ऋषिगंगा के जल स्तर में बढ़ोत्तरी होने लगी। नदी के जल स्तर में वृद्धि के बाद घटे जलस्तर के बाद राहत व बचाव कार्य को फिर से शुरू कर दिया गया है।
देखते ही देखते पुलिस -प्रशासन हरकत में आ गया। दोपहर बाद पहले ऋषिगंगा और फिर 2.14 बजे तपोवन में बचाव दलों को काम रोक कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। इसी तरह का नजारा रविवार को भी देखने को मिला था, उस दिन भी चटख धूप के बीच नदी में बाढ़ आ गई थी। रैणी गांव के प्रधान भवान सिंह राणा के मुताबिक पहले इस तरह की घटनाएं कभी नहीं हुई। नदी का जलस्तर सामान्य तौर पर अधिक बारिश होने की स्थिति में ही बढ़ता था, इस कारण लोग खुद ही नदी तटों से दूर रहते थे।