CM तीरथ सिंह रावत के 'फटी जीन्स' बयान पर क्या बोले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद?

CM तीरथ सिंह रावत के 'फटी जीन्स' बयान पर क्या बोले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद?
CM रावत के 'फटी जीन्स' बयान पर क्या बोले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद?

देहरादून:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जीन्स पर दिए गए बयान की शंकराचार्य स्वरूपानंद स्वामी के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में अंग्रेजी को बढ़ावा देने वाले लोग महिलाओं के कपड़ों पर आलोचना करें और वह भी जिम्मेदार पद पर बैठकर, यह काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि महिलाएं तय करेंगी कि उन्हें क्या पहनना है, लेकिन उससे पहले उन्हें भारतीय संस्कृति की शिक्षा देनी चाहिए।
अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, 'भारत सरकार की ओर से चलाए जाने वाले किसी भी विद्यालय में धर्म की शिक्षा क्यों नहीं दी जा रही है? जब भारतीय संस्कृति की शिक्षा विद्यालय में दी जाएगी तो वह अपने आप इस तरह के कपड़े पहनना छोड़ देंगे।' रावत के इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम-कृष्ण जैसा बताने वाले बयान पर संत ने कहा, 'मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम और कृष्ण की तरह भविष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूजा होगी लेकिन इसके लिए राम-कृष्ण की तरह आचरण भी होना चाहिए।
बता दें कि उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि औरतों को घुटने के पास फटी जींस पहने देखकर हैरानी होती है। ऐसी महिलाएं बच्चों के सामने ऐसे कपड़े पहनेंगी तो उन्हें क्या संस्कार देंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि औरतों को फटी हुई जींस में देखकर हैरानी होती है, मन में सवाल उठता है कि इससे समाज में क्या संदेश जाएगा। इसे लेकर उनकी जमकर आलोचना हुई।