आफत: ग्वालदम- नन्दकेशरी मोटरमार्ग पिछले 4 दिनों से बंद,राशन और खाद्यान की आपूर्ति पर संकट

आफत: ग्वालदम- नन्दकेशरी मोटरमार्ग पिछले 4 दिनों से बंद,राशन और खाद्यान की आपूर्ति पर संकट
आफत: ग्वालदम- नन्दकेशरी मोटरमार्ग पिछले 4 दिनों से बंद,राशन और खाद्यान की आपूर्ति पर संकट

थराली (मोहन गिरी): थराली विधानसभा के दूरस्थ विकासखण्ड देवाल का सम्पर्क बड़े वाहनों के लिए पिछले लंबे समय से कटा हुआ है। दरअसल 17 जून को आई भारी बारिश के बाद से ही थराली देवाल मोटरमार्ग केदारबगड़ के समीप बहुत संकरा होने के चलते बड़े वाहनों की आवजाही के लिए प्रतिबंधित किया गया है। वहीं वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल होने वाला ग्वालदम -नन्दकेशरी-देवाल मोटरमार्ग भी पिछले चार दिनों से किलोमीटर तीन में हो रहे भूस्खलन के चलते अवरुद्ध चल रहा है। ऐसे में देवाल विकासखण्ड तक राशन और खाद्यान की आपूर्ति पर संकट आन पड़ा है। देवाल विकासखण्ड के लगभग 45 गांवो तक पहुंचने वाला सरकारी सस्ता गल्ला और अन्य खाद्यान सामग्री दोनों ओर से बड़े वाहनों की आवजहि अवरुद्ध होने के चलते ग्वालदम में खड़े ट्रकों में पड़ा है। 
ग्वालदम- नंदकेसरी देवाल मोटरमार्ग पर पिछले चार दिनों से लगातार मलबा आने और बोल्डर गिरने से लोक निर्माण विभाग भी सड़क को खोलने में सफल नहीं हो सका है। हालांकि अब लोक निर्माण विभाग द्वारा स्लाइड के दोनों छोरो पर जेसीबी और पौकलैंड मशीन की मदद से सड़क खुलवाने के कार्य तो करवाया जा रहा है लेकिन स्लाइड जोन में लगातार बड़े बोल्डरों के गिरने से सड़क को खुलवाने के कार्य बाधित हो रहा है। 
वहीं ग्वालदम-बैजनाथ मोटरमार्ग पर देवाल घाटी में रसद और खाद्यान आपूर्ति करने वाले बड़े वाहनों ,ट्रको की लंबी कतारें लगी हुई है। इन वाहन चालकों का  कहना है कि पिछले पांच दिनों से वे सड़क बन्द होने के चलते ग्वालदम में ही फंसे हैं और उनकी गाड़ियों में रखी खाद्यान सामग्री खराब होने को आई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीते चार दिनों से सड़क न खुलने के चलते  वाहन चालकों के पास रखा जेब खर्च भी खत्म होने को आया है और अब उनपर भी भोजन का संकट आन खड़ा है। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सड़क को खुलवाने के लिए स्लाइड जोन के दोनों ओर मशीनें लगाई गई है लेकिन लगातार बड़े बोल्डरों के गिरने से सड़क खुलवाने के कार्य बाधित हो रहा है।