उत्तराखंड :बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सौंपा शिक्षा मंत्री को ज्ञापन 

उत्तराखंड :बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सौंपा शिक्षा मंत्री को ज्ञापन 
उत्तराखंड :बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सौंपा शिक्षा मंत्री को ज्ञापन 

काशीपुर। बीएड प्रशिक्षित टीईटी मेरिट संगठन के बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर वर्ष 2018 में जारी विज्ञप्ति पर प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति कराने की मांग की है। शनिवार को संगठन के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को दिए ज्ञापन में कहा कि शिक्षा विभाग ने 14 दिसंबर 2018 को प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी मेरिट आधार पर विज्ञप्ति जारी की थी। लेकिन, डेढ़ वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी उसका परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है। बेरोजगारों ने कहा कि उनकी आयु सीमा लगातार बढ़ रही है। कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामों के विद्यालय शिक्षक विहीन हैं। बेरोजगारों ने आरटीई के मानक के अनुसार प्रदेश के समस्त रिक्त पदों पर टीईटी मेरिट के आधार पर उनकी नियुक्ति करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में विकास सक्सेना, योगेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र प्रताप, संगीता, कविता, देवेंद्र सक्सेना आदि शामिल रहे।