हरिद्वार: 740 तीर्थयात्रियों को पुलिस ने भेजा वापस, 37 मिले कोरोना संक्रमित

हरिद्वार: 740 तीर्थयात्रियों को पुलिस ने भेजा वापस, 37 मिले कोरोना संक्रमित
हरिद्वार: 740 तीर्थयात्रियों को पुलिस ने भेजा वापस, 37 मिले कोरोना संक्रमित

हरिद्वार: गंगा स्नान के लिए आ रहे 740 तीर्थयात्रियों को पुलिस ने RTPCR रिपोर्ट न दिखाने पर वापस लौटा दिया। बुधवार दो बजे तक जिले के सभी बॉर्डर पर पुलिस लगातार चेकिंग करती रही। बुधवार को जिले की सीमा में 2392 वाहनों से 11,814 श्रद्धालुओं ने प्रवेश किया। इसके साथ ही बॉर्डर पर 5059 लोगों का टेस्ट कराया गया। इसमें से 37 पॉजिटिव पाए गए। वहीं बिना कोविड रिपोर्ट दिखाए जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले 740 लोगों को वापस भेजा गया।कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप का असर महाकुंभ में रामनवमी स्नान पर्व पर भी नजर आया। बॉर्डर पर सख्ती और कोरोना के डर से श्रद्धालु हरिद्वार गंगा घाटों तक नहीं पहुंच सके। हरकी पैड़ी पर सामान्य दिनों की तुलना में काफी कम भीड़ रही। अन्य गंगा घाट भी सुनसान रहे। मेला पुलिस के मुताबिक, रामनवमी पर मात्र 67 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।