न कोई नाराज है न कोई कहीं जा रहा: विजय बहुगुणा

न कोई नाराज है न कोई कहीं जा रहा: विजय बहुगुणा
न कोई नाराज है न कोई कहीं जा रहा: विजय बहुगुणा

देहारादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा है कि कोई चिंता की बात नहीं है। जो साथी भाजपा में आए थे वो किसी और पार्टी मे जाने की नहीं सोच रहे हैं। कुछ समय बाद और कांग्रेस के नेता भी भाजपा में आएंगे। वहीं विजय बहुगुणा ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की। यह मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर हुई। इस दौरान सियासी मसलों पर चर्चा हुई।
भाजपा के पास हरीश रावत के अलावा भी कई और काम
वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा के पास हरीश रावत के अलावा भी कई और काम हैं। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और 2024 के बाद भी रहेंगे। पीएम मोदी को राज्य से लगाव है। यह राज्य के हित में है कि जनता फिर से भाजपा की सरकार बनाए।
न कोई नाराज है न कोई कहीं जा रहा
बहुगुणा ने कहा कि कुछ भ्रांतियां फैली हैं। न कोई नाराज है न कोई कहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने को लेकर जो चर्चाएं हो रही हैं, उनमें सच्चाई नहीं है। हमने कांग्रेस से विभाजन सिद्धांतों के आधार पर किया था। वह स्थिति आज भी वैसी ही है। आज हम सभी साथ हैं और पूरी तरह से भाजपा के लिए समर्पित हैं। जब हम कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे तो हमारे साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य नहीं थे। 
कुछ बहुत छोटे मामले हैं जो सुलझा लिए जाएंगे, लेकिन ऐसी कोई चिंता की बात नहीं है कि जो साथी थे वो किसी और पार्टी मे जाने की सोच रहे हैं। कुछ समय बाद और कांग्रेस के नेता भी भाजपा में आएंगे। 
हरीश रावत की बातों को सीरियली न लें
पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह मेरे मित्र हैं और उनकी बातों को सीरियल मत लीजिए। ऐसी बात कहना जिसमें तथ्य नहीं है, गलत है। चुनाव का समय है कुछ को टिकट मिलेंगे और कुछ के टिकट कटेंगे, कुछ बाएं जाएंगे कुछ दाएं जाएंगे। लेकिन जिन नेताओं की जड़ मजबूत होती है वो हिलते नहीं हैं।
बहुगुणा ने कहा कि आने वाले चुनाव में मेरा रोल भारतीय जनता पार्टी को जिताने का होगा। पार्टी का प्रचार करना, प्रसार करना और जो वादे जो हमने किए थे अगर कुछ बचे हैं तो उनको पूरा करने पर हमारा जोर रहेगा। मैं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और भाजपा की नीतियों के अंतर्गत पार्टी के लिए कार्य करुंगा।
अचानक देहरादून पहुंचे बहुगुणा
बहुगुणा मंगलार को दिल्ली से अचानक देहरादून पहुंचे और उन्होंने कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और सुबोध उनियाल समेत उन सभी नौ लोगों से बात की, जो कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए थे।