मौसम विभाग :  बारिश में तेजी के साथ पर्वतीय जिलों में ओलावृष्टि  की संभावना 

मौसम विभाग :  बारिश में तेजी के साथ पर्वतीय जिलों में ओलावृष्टि  की संभावना 
मौसम विभाग :  बारिश में तेजी के साथ पर्वतीय जिलों में ओलावृष्टि  की संभावना 

देहरादून। पर्वतीय जिलों में बारिश में तेजी आने के साथ ही 19 और 20 सितंबर को ओलावृष्टि होने की संभावना है। 19 को चार और 20 को दो जिलों में ओलावृष्टि होने की मौसम विभाग ने संभावना जतायी है।  सितंबर महीने के तीसरे हफ्ते में प्रदेश में बारिश में तेजी आने लगी है। विशेषकर पर्वतीय जिलों में अगले कुछ दिन तक बारिश की संभावना है। वहीं देहरादून सहित मैदानी जिलों में भी कुछ स्थानों में बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 17 सितंबर को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि अन्य जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
18 और 19 सितंबर को नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में अनेक स्थानों और देहरादून सहित अन्य जिलों में कुछ जगह बारिश होने की संभावना है। जबकि 19 सितंबर को चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। 20 सितंबर को नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में अनेक जगह और देहरादून सहित अन्य जिलों में कुछ जगह बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है।