17 मई को खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट, महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर हुई तिथि घोषित

17 मई को खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट, महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर हुई तिथि घोषित
17 मई को खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट, महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर हुई तिथि घोषित

रुद्रप्रयाग: ग्यारहवें जोतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि आज महाशिवरात्रि पर केदारनाथ के मुख्य पुजारी व रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में तीर्थ पुरोहितों व वेद पाठियो ने पंचांग पूजा के साथ घोषित की है । इस वर्ष बाबा केदारनाथ के कपाट भगवान बद्रीनाथ के कपाट से एक दिन पूर्व 17 मई मंगलवार  को 5 बजे सुबह मेष लग्न में खुलने तय हुए हैं । 13 मई को भैरवनाथ की पूजा अर्चना के बाद बाबा केदारनाथ की चल विग्रह की पंचमुखी डोली ओम्कारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ से 14 मई को अपने बैराग्य धाम केदारपुरी को निकलेगी। बाबा की पंचमुखी विग्रह डोली पर प्रथम पड़ाव पर फाटा  दूसरे पड़ाव 15 मई को गौरीकुंड व तीसरे पड़ाव 16 मई को बाबा केदारधाम में पहुचेगी। 17 मई को सुबह 5 बजे बाबा केदारनाथ के कपाट आम श्रदालुओं के खोल दिये जायेंगे। कपाट तिथि घोषित होते हुए पूरी केदारघाटी में यात्रा को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं ।