उत्तराखंड की धामी कैबिनेट में रिक्त मंत्री पद की प्रबल दावेदार हैं थराली विधायक मुन्नी देवी शाह

उत्तराखंड की धामी कैबिनेट में रिक्त मंत्री  पद की प्रबल दावेदार हैं थराली विधायक मुन्नी देवी शाह
उत्तराखंड की धामी कैबिनेट में रिक्त मंत्री पद की प्रबल दावेदार हैं थराली विधायक मुन्नी देवी शाह

जितेन्द्र पंवार (कर्णप्रयाग): धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे व नैनीताल विधायक संजीव आर्य भाजपा को अलविदा कह कॉंग्रेस में शामिल हो गये है। 2022 के चुनावों से ठीक पहले कॉंग्रेस ने कैबिनेट मंत्री और एक विधायक को अपने खेमे में शामिल कर बीजेपी को तगड़ा झटका दे दिया है । यशपाल आर्य के कॉंग्रेस में चले जाने के बाद धामी कैबिनेट में खाली हुई सीट पर संगठन व सरकार में गहरी पैठ रखने वाली पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान में थराली विधायक मुन्नी देवी शाह का नाम प्रबल माना जा रहा है। 
चमोली उत्तराखंड  का सीमान्त जिला है । 2017 के चुनावों में चमोली जिले की तीनों सीटों पर जनता ने भाजपा के तीनो प्रत्याशियों को जिताकर विधानसभा भेजा था । 2017 में त्रिवेंद्र रावत सरकार के बनने के ठीक 9 महीने बाद थराली से विधायक रहे मगन लाल शाह की मृत्यु के बाद 2018 में थराली सीट पर हुए उपचुनाव में भी जनता ने भाजपा पर भरोसा कर मुन्नी देवी शाह को विधानसभा भेजा। लेकिन चमोली के एक भी विधायक को तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट या राज्य मंत्री का दर्जा नही मिल पाया जिससे कार्यकर्ताओं व जनता में खासी मायूसी देखी गयी।
धामी सरकार में  केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के कॉंग्रेस में चले जाने से खाली पड़े मंत्री पद को लेकर एक बार थराली से विधायक मुन्नी देवी शाह का नाम चर्चा में आने से भाजपा कार्यकर्ताओं व मुन्नी देवी शाह के समर्थकों में उम्मीद की किरण जाग गयी है। देवाल ब्लाक के वाण गांव के रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता कृष्णा बिष्ट का कहना है थराली विधायक मुन्नी देवी शाह को धामी कैबिनेट में जगह दी जानी चाहिए इससे न सिर्फ मातृ शक्ति का सम्मान होगा बल्कि 2022 के चुनावों के लिहाज से भाजपा चमोली जिले में मजबूत भी होगी ।