मंदिर में शराब की दुकान! चंबा की इस फोटो ने मचाया बवाल..जानें क्या है मामला

मंदिर में शराब की दुकान! चंबा की इस फोटो ने मचाया बवाल..जानें क्या है मामला
मंदिर में शराब की दुकान! चंबा की इस फोटो ने मचाया बवाल..जानें क्या है सच्चाई

देहरादून: टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) चंबा में एक होटल व्यवसाई ने होटल की छत में निजी मंदिर बनाया और नीचे शराब की दुकान खोल दी। फोटो शोसल मीडिया में वायरल हुआ तो हंगामा मच गया। बात पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने जाकर बोर्ड उतरवा दिया। बहरहाल इस फोटो के बहाने विपक्षी दलों को सरकार को घेरने का मौका मिल गया। आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने चंबा में मंदिर परिसर के साथ शराब की दुकान खोलने की परमिशन पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है । उन्होंने कहा बेहद शर्मनाक है जो उत्तराखंड सरकार धर्म और आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा,तीरथ रावत सरकार का एक और कारनामा,मंदिर परिसर में शराब की दुकान क्या इस बात की तस्दीक करती है की देवस्थानम बोर्ड के जरिए मंदिरों पर इसलिए कब्जा किया जा रहा ताकि इनका दुरप्रयोग कर सकें  जो चंबा की एक सरकारी शराब की दुकान की तस्वीर अपने आप में  बयां कर रही है।इसके अलावा चंबा से आई इस तस्वीर से उत्तराखंड में मंदिरों के दूरप्रयोग पर उत्तराखंड सरकार को धिक्कारते हुए तत्काल इस पर कार्यवाही की मांग की है। हालांकि आप नेता जिसे मंदिर समझ रहे हैं पुलिस के मुताबिक वह होटल है और उसकी छत पर बना मंदिर भी निजी है। बहरहाल पुलिस ने बोर्ड तो हटा दिया है लेकिन आम जनता इस दुकान को भी हटाने की मांग कर रही है।

#कृपया_ध्यान_दे ------------ चम्बा में एक होटल व्यवसायी द्वारा अपने होटल की छत पर निजी मंदिर बनाया गया है, उक्त होटल में...

Posted by Tehri Police Uttarakhand on Friday, April 9, 2021