सीएम व प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की समस्याएं बताई

सीएम व प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की समस्याएं बताई
सीएम व प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की समस्याएं बताई

बागेश्वर। जिले के भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री देहरादून रवाना हो गए। वह अपने साथ उन तमाम लोगों की उम्मीदें भी ले गई हैं, जिन्होंने क्षेत्र, गांव व निजी समस्याओं के पुलिदें उन्हें सौंपे हैं। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सीएम त्रिवेद्र सिंह रावत और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत को कई संगठनों ने अपनी समस्याओं के ज्ञापन सौंपे। उनसे सभी परेशानियों का जल्द निदान करने की मांग की है। भाजपा के पार्टी कार्यालय के उद्घाटन से लेकर लोनिवि विश्राम गृह में रात्रि विश्राम और शनिवार की सुबह बागनाथ धाम के दर्शनों से लेकर विकास भवन में बैठक तक सीएम को समस्या व मांग पत्र देने वालों का तांता लगा रहा। पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पैरामिलिट्री फोर्सेज कार्मिक संगठन ने देहरादून में पैरामिलिट्री फोर्सेज का निदेशालय और कुमाऊं व गढ़वाल मंडल में कार्यालय खोलने की मांग की। गैरखेत के ग्रामीणों से 10 साल पहले बनी हरसीला-गैरखेत पर डामरीकरण करने की मांग रखी। वन पंचायत सरपंच संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष भगत वनों को आग से बचाने, उनका संरक्षण करने और वन पंचायत के पुनरोत्थान को लेकर ज्ञापन दिया।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन और राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के कर्मचारियों ने एक अक्तूबर 2005 से लागू नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमल टम्टा ने चैगांवछीना-पालड़ीछीना में पॉलिटेक्निक खोलने, देवलधार को पर्यटन स्थल घोषित करने, खरही में शिल्पी भवन बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। भाजपा के खरही मंडल अध्यक्ष रवि करायत ने क्षेत्रवासियों की ओर से अल्मोड़ा मैग्नेसाइट को सरकार के संरक्षण में लेने और बिनसर अभ्यारण्य की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

नगर व्यापार मंडल के सदस्यों ने कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर जनसेवा करने के लिए व्यापारियों को कोरोना वीर का दर्जा देने, व्यापारियों के बिजली व पानी के बिल माफ करने और जिले से जल्द प्राधिकरण को हटाने की मांग रखी। प्राधिकरण हटाओ मोर्चा और नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने जिले से महायोजना को समाप्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस सभागार में सीएम ने बैठक की वह महायोजना के नियम के तहत अवैध तरीके से बनी है। इसमें लैंड उपयोग गलत हुआ है। इफ्को के प्रतिनिध सदस्य संजय साह जगाती ने सालों से लंबित सीवर लाइन का निर्माण कराने, जिले में अलग से महिला अस्पताल खोलने और खोली गांव में जिला अस्पताल खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। जिला पंचायत सदस्य असों चंदन रावत ने काफलीगैर पीएससी में डॉक्टर नहीं होने की समस्या रखी।

उन्होंने कठपुडिय़ाछीना को ब्लॉक का दर्जा देने, क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोलने, संचार सेवाओं को दुरूस्त करने सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एएनएम सेंटर खोलने की मांग की। शिल्पकार सभा खरेही ने पारंपरिक कार्य करने वाले शिल्पियों का श्रम विभाग में पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। इस कारण उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। अध्यक्ष पीतांबर लोबियाल ने उन्हें भी श्रम विभाग में पंजीकृत करने की मांग की है। इसके अलावा भी कई अन्य संगठनों ने सीएम व प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की समस्याएं बताई। उनका जल्द निदान करने की मांग की।