सीएम योगी ने 271 BEO को दिए नियुक्ति पत्र, पूछा- कहीं रिश्वत तो नहीं देनी पड़ी, मिला ये जवाब 

सीएम योगी ने 271 BEO  को दिए नियुक्ति पत्र, पूछा- कहीं रिश्वत तो नहीं देनी पड़ी, मिला ये जवाब 
सीएम योगी ने 271 BEO को दिए नियुक्ति पत्र, पूछा- कहीं रिश्वत तो नहीं देनी पड़ी, मिला ये जवाब 

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी पद के लिए 271 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान सीएम योगी ने जहां नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारियों से ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया, वहीं पूर्व की राज्य सरकारों पर भी निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में पारदर्शी तरीके से नियुक्तियां हो रही हैं। चार साल में अलग-अलग विभागों में चार लाख से ज्यादा नियुक्तियों की प्रक्रियाओं को पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाते हुए प्रदेश की युवा ऊर्जा को प्रदेश के विकास के लिए समायोजित किया है। उन्होंने नवचनित खंड शिक्षा अधिकारियों से पूछा कि क्या किसी को भी नौकरी पाने के लिए कहीं सिफारिश लगाने की जरूरत पड़ी। 
जब सफल अभ्यर्थियों की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो सीएम ने कहा कि हाथ से इशारा कर दो... कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई आपके घर पैसा वसूलने के लिए आया हो। सीएम ने कहा कि अब ऐसा नहीं होता, लेकिन पहले ऐसा ही होता था। नियुक्तियों का काम भी बांटा हुआ था। यह काम चाचा देखेगा, यह भतीजा देखेगा, मामा देखेगा...यह महाभारत के वही पात्र हैं, जिन्होंने बाधा उत्पन्न की। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में किसी ईमानदार व्यक्ति को नौकरी देने से पहले भी उसकी जाति और पैसों को देखा जाता था, लेकिन इसका खामियाजा 24 करोड़ जनता के साथ प्रदेश को भी भुगतना पड़ता था। इससे प्रदेश पिछड़ता चला गया। जब मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया तो किसी ने पूछा कि प्रदेश कैसे चलेगा। मैं कहा करता था कि उत्तर प्रदेश असीम संभावनाओं वाला प्रदेश है, यहां कोई कमी नहीं है, बस एक नेतृत्व की आवश्कता है। 
सीएम ने आगे कहा कि पिछले चार सालों में उत्तर प्रदेश ने प्रत्येक क्षेत्र में तरक्की की है। पहले भारत के राज्यों की कोई रैंकिंग आती थी तो उत्तर प्रदेश सबसे पीछे होता था। आज नंबर एक, दो या तीन पर होता है। वैश्विक महामारी कोरोना में भी उत्तर प्रदेश ने अपनी कार्यक्षमता को देश के सामने प्रस्तुत किया कि कैसे प्रबंधन होना चाहिए। ये वही उत्तर प्रदेश है, जिसे निवेश के मामले में 14वें स्थान पर रखा जाता था, लेकिन आज व्यवसाय की सुगमता के मामले में उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर है। देश की अर्थव्यवस्था में पहले पांचवां या छठा स्थान होता था, आज हमारा प्रदेश नंबर दो की अर्थव्यवस्था बन चुका है। यहां चार सालों में प्रति व्यक्ति आय में दोगुने से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। सीएम योगी ने नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि आपसे भी यही अपेक्षा की जाती है कि आपने जिस तरह पारदर्शी तरीके से नौकरी पाई है, उसी पारदर्शी तरीके और इमानदारी से आप अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।