इस बार धामी सरकार की विदाई निश्चित: हरक सिंह रावत

इस बार धामी सरकार की विदाई निश्चित: हरक सिंह रावत
इस बार धामी सरकार की विदाई निश्चित: हरक सिंह रावत

खटीमा। कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। कांग्रेस की सरकार आई तो गैस सिलिंडर पांच सौ रुपये में मिलेगा। प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है और इस बार धामी सरकार की विदाई निश्चित है। रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी के पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत मंगलवार को हेलीकाप्टर से पीलीभीत रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग पहुंचे। जहां से वह कार से कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष उमेश सिंह राठौर बॉबी के आवास पहुंचे। जहां उन्होंने राठौर की दादी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढ़स बधाया। जिसके बाद मझोला स्थित बरातघर पहुंचे। जनसभा में हरक सिंह रावत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। कहा कि भाजपा सरकार पांच साल में एक चपरासी की नियुक्ति नहीं कर पाई। किसानों और युवाओं का काफिला कांग्रेस को आगे लेकर जाएगा और जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार आएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को क्लीन बोल्ड करना है। कांग्रेस की सरकार बनी तो चार लाख लोगों को रोजगार, पांच लाख गरीब परिवारों के खातों में 40 हजार रुपये डालने को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है।

इसके बाद रावत वन चेतना मैदान चकरपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से क्षेत्र की जनता ने कापड़ी को स्नेह दिया है, इसी तरह 14 फरवरी को उनके पक्ष में मतदान कर विधानसभा पहुंचाएं। हरक सिंह बिगराबाग स्थित बरातघर में जनसभा को संबोधित किया। वहां कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष उमेश सिंह राठौर बॉबी, रवीश भटनागर, महेश चंद्र जोशी, अरविंद कुमार, प्रकाश तिवारी, जसविंदर सिंह, सुखराम मौर्य, भजन सिंह तलवार, श्याम कापड़ी, विक्रम बुंगला, दीपक चंद, नरेंद्र आर्य, पंकज टम्टा, भरत पांडेय, नासिर खान, राशिद अंसारी, नवीन जोशी, रमेश रौतेला, नईम रिजवी, इकबाल अहमद, गुरप्रीत सिंह, विजय शंकर यादव आदि थे।