उत्तराखंड के नेताओं में शोसल मीडिया का किंग कौन?

उत्तराखंड के नेताओं  में शोसल मीडिया का किंग कौन?
उत्तराखंड के नेताओं में शोसल मीडिया का किंग कौन?

देहरादून: शोसल मीडिया आज के दौर में कितना ताकतवर है यब बताने की जरुरत नहीं है। आम आदमी हो या नेता या सेलिब्रिटी हर कोई शोसल मीडिया पर मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों की सक्रियता भी इस प्लेटफार्म पर किसी से कम नहीं है।  उत्तराखंड के नेताओं की बात करें तो फेसबुक पर फालोअर्स के मामले में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले, केंद्रीय शिक्षा मंत्री मंत्री व पूर्व सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक दूसरे,  हरीश रावत तीसरे नंबर पर है। वहीं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सक्रियता भी लगातार बढ़ रही है। छह दिन में 21 हजार नए लोग उनके पेज पर जुड़े हैं। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के आधिकारिक फेसबुक पेज पर सबसे ज्यादा 1511074 लोग जुड़े हैं। इसके बाद संख्या के मामले में निशंक के साथ 1401485 व पूर्व सीएम हरीश रावत संग 842839 फालोअर्स हैं। वहीं, सीएम तीरथ सिंह रावत 402950 लोग जुड़े हैं। दस मार्च से 15 मार्च के बीच संख्या तेजी से बढ़ी। इसके अलावा प्रदेश के पूर्व सीएम व वर्तमान में महाराष्ट्र व गोवा में राज्यपाल की जिम्मेदारी निभाने वाले भगत सिंह कोश्यारी के फालोअर्स की संख्या 72182 है। वहीं ट्वीटर की बात करें तो यहां बादशाहत शिक्षा मंत्री डॉ निशंक की है। ट्विटर पर निशंक के 10 लाख से अधिक फालोवर हैं जबकि पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र के 2,79,000 , पूर्व सीएम हरीश रावत के 3,62,000 और मौजूदा सीएम तीरथ सिंह रावत के  52,800 फालोवर हैं। वहीं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के ट्विटर पर 37,800 और फेसबुक पर 96 हजार के करीब फालोवर हैं।