खुशी की खबर:द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए जसपाल राणा के नाम की सिफारिश

खुशी की खबर:द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए जसपाल राणा के नाम की सिफारिश
द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए जसपाल राणा के नाम की सिफारिश

नई दिल्ली:देश के लिए कई अंतराष्ट्रीय पदक जीत चुके और  कई विश्वस्तरीय शूटर देने वाले अनुभवी निशानेबाज रहे और वर्तमान में कोच जसपाल राणा के नाम की सिफारिश द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए की गई है। इससे पहले वो अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं। जसपाल राणा के नाम की सिफारिश खेल मंत्रालय द्वारा गठित चयन समिति ने इस वर्ष द्रोणचार्य पुरस्कार के लिए की है। पिछले साल भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने राणा का नाम भेजा था लेकिन उन्हें पुरस्कार नहीं दिया गया, जिस पर काफी विवाद हुआ था। चयन समिति ने13 कोचों के नाम की सिफारिश की गई है।
 जूनियर भारतीय पिस्टल टीम के मुख्य कोच जसपाल राणा उत्तराखंड(देहरादून) के रहने वाले हैं। उन्होंने निशानेबाजी में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए हैं। साल 1994 में 18 साल की उम्र से ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने का सिलसिला शुरू कर दिया था। एशियन गेम्स में जसपाल राणा ने भारत को निशानेबाजी में स्वर्ण पदक दिलाकर देश का नाम रोशन किया था। खास बात ये है कि जसपाल राणा को निशानेबाजी का ये हुनर विरासत में मिला है। उनके पिता से लेकर बच्चे भी शूटिंग के क्षेत्र में देश नाम कमा रहे हैं।
जसपाल राणा की उपलब्धियां-1994, 1999 और 2006 में हुए एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक। 
1998 और 2006 कॉमनवेल्थ गेम्स में एकल और पीयर ईवेंट में स्वर्ण पदक। 
ये निशानेबाज किए तैयार
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राणा ने मनु भाकर, सौरभ चौधरी और अनीश भानवाला जैसे विश्व स्तरीय निशानेबाज तैयार किए हैं।