Ripped Jeans बयान पर सीएम तीरथ ने रखा अपना पक्ष ?

Ripped Jeans बयान पर सीएम तीरथ ने रखा अपना पक्ष ?
Ripped Jeans बयान पर सीएम तीरथ ने दी सफाई, देखें क्या कहा सीएम ने ?

देहरादून: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Cm Tirath Singh Rawat) के 'फटी जींस' (Ripped Jeans) वाले बयान पर हंगामा मचने के बाद अब सफाई दी है। एक न्यूज चैनल के पत्रकार से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सफाई पेश की है, और बताया है कि क्यों उन्होंने इस तरह का बयान दिया था। पत्रकार ने जब सीएम तीरथ सिंह रावत पूछा कि उन्हें फटी जींस पर ऐतराज क्यों है? सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस सवाल का जवाब मुस्कुराते हुए दिया। उन्होंने कहा कि मैं एक सामान्य ग्रामीण परिवार से आया हूं। स्कूल के दिनों में जब हमारे पैंट फट जाया करती थी तो हम उसपर टैग लगा दिया करते थे, ताकि अध्यापक हमें डांटे नहीं। आज के समय में बच्चा दो हजार या चार हजार की जींस लेता है। वो पहले देखता है कि जींस फटी है या नहीं। यदि जींस फटी नहीं है तो वह घर जाकर उस पर कैंची चला देता है। तो क्या बुरा कहा मैंने? मेरी भी बेटी है और यह नियम उस पर भी लागू होगा अगर परिवार में संस्कार और अनुशासन होगा तो वह कभी असफल नहीं होंगे। बच्चे को किताबी ज्ञान के साथ-साथ इस रूप में भी ढालना चाहिए। तो इसमें मैंने कौन सा बुरा कहा? मेरी भी बेटी है और यह नियम उस पर भी लागू होगा। मैं सिर्फ दूसरों की बात नहीं कर रहा हूं। मैं तो यही कह रहा हूं कि वातावरण और संस्कार कैसे होने चाहिए। जिस कार्यक्रम में मैंने यह बात कही थी, वह कार्यक्रम भी ऐसा ही था और विषय भी ऐसा ही था। मुझे जींस से नहीं, फटी जींस से ऐतराज है। जींस तो मैं खुद भी पहना करता था। लेकिन अब किसी को ऐसे ही पहनना है तो मैं क्या कर सकता हूं? किसी को मेरे कहने से बुरा लगा तो मैं क्षमा चाहता हूं।