देहरादून में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, अलर्ट जारी

देहरादून  में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, अलर्ट जारी
Demo Pic

देहरादून: राजधानी देहरादून निवासी एक 44 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हो गई है। उत्तराखंड में कोरोना के नए स्ट्रेन का यह पहला मामला है। यह व्यक्ति ब्रिटेन से लौटे लोगों के संपर्क में आया था। एक बच्चे की जांच रिपोर्ट आनी अभी शेष है। दून में ब्रिटेन से 25 से 23 दिसंबर तक 131 लोग लौटे थे। इनकी सैंपलिंग कराई गई थी। इनमें सात की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए सैंपल नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल दिल्ली भेज दिए गए थे।
हालांकि, मरीज की हालत सामान्य है। जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि मरीज को तीलू रौतेली सेंटर में रखा गया है। उनकी हालत सामान्य है, चिंता जैसी बात नहीं है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। बताया कि मरीज की जरूरी जांचें व दवाई समय पर दी जा रही है। आशा जताई कि मरीज जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ्य हो जाएगा। 
नए स्ट्रेन से संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग होगी 
दून में ब्रिटेन के नए वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद सरकार ने मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी लोगों की जांच करने को भी कहा गया है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि ब्रिटेन से लौटे व्यक्ति की जीनोम सीक्वेसिंग रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन उसके संपर्क मे आए एक व्यक्ति की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नए वायरस से संक्रमित मिले व्यक्ति को आइसोलेशन में रखने व उसके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की  सर्विलांस टीम को सर्विलास बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। 
नए स्ट्रेन की पुष्टि से स्वास्थ्य विभाग सतर्क
देहरादून निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। दून मेडिकल कॉलेज की वीआरडीएल लैब के प्रिंसिपल इंवेस्टिगेटर प्रोफेसर डॉ. शेखर पाल, को-प्रिंसिपल इंवेस्टिगेटर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपक जुयाल ने बताया कि जिस 44 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट आई है, उसमें स्पाइक प्रोटीन में म्यूटेशन हुए हैं, जो ब्रिटेन में देखा गया है। यूके में पाए गए वीओसी वेरिएंट ऑफ कंसर्न स्ट्रेन की पुष्टि इस व्यक्ति में हुई है। अब तक लैब में यूके से लौटे एवं उनके संपर्क में आए करीब 120 लोगों की जांच हुई, जिनमें से सात संक्रमित आए थे। जिस व्यक्ति में ब्रिटेन वाला स्ट्रेन पाया गया है, वह 27 दिसंबर को संक्रमित पाया गया था। 30 दिसंबर को सैंपल एनसीडीसी भेजा गया।