उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश से राहत, कई जगह बुझी जंगलों की आग

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश से राहत, कई जगह बुझी जंगलों की आग
फोटो साभार amarujala.com

देहरादून:uttarakhand forest fire 2021 उत्तराखंड (Uttarakhand rain) के कई स्थानों पर मंगलवार रात और बुधवार सुबह बारिश, ओलावृष्टि और अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी भी हुई। मिली जानकारी के अनुसार मसूरी में देर रात को बारिश हुई। जिससे मौसम में हल्की ठंड लौट आई है। टिहरी में बुधवार को सुबह 5:30 बजे कुछ देर के लिए झमाझम बारिश हुई। बारिश से जंगलों की आग बुझ गई है। आग बुझने पर वन विभाग और स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है। पौड़ी के श्रीनगर में रात लगभग दो बजे हल्की बारिश हुई । यहां रात को तेज तूफान भी आया। रुद्रप्रयाग में देर रात से तड़के तक बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश हुई। यमुनोत्री घाटी में देर रात से सुबह तक बादलों की गर्जना के साथ बारिश हुई। अभी बारिश थमी हुई हैं, लेकिन बारिश का मौसम बना हुआ है। थोड़ी बहुत बारिश के कारण यमुना घाटी में जंगलों की आग से छाई धुंध से राहत मिली है। चमोली जिले में भी देर रात से बारिश हो रही है। यहां भी जंगलों की आग बुझ गई है। बारिश से गर्मी से भी राहत मिली है। बदरीनाथ, हेमकुंड सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है।डीडीहाट में रुक रुक कर बारिश हो रही है। नैनीताल, लोहाघाट, अल्मोड़ा में हल्के बादल छाए हैं।
राज्य के विभिन्न पर्वतीय जिलों में बुधवार को ओलावृष्टि, बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही संबंधित विभागें को अलर्ट भी जारी किया गया है।
आज कैसा रहेगा मौसम?
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक बुधवार को राज्य के अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। 3200 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान है।