श्रीनगर की जनता को मिलेगी शीघ्र ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सुविधा 

श्रीनगर की जनता को मिलेगी शीघ्र ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सुविधा 
श्रीनगर की जनता को मिलेगी शीघ्र ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सुविधा 

श्रीनगर गढ़वाल।  सब कुछ यदि कार्ययोजना के अनुसार चला तो श्रीनगर गढ़वाल में शीघ्र ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सुविधा जनता को मिलने जा रही है। 180 बेड क्षमता का यह अस्पताल होगा। इसके अतिरिक्त संक्रामक रोगों के इलाज को लेकर भी इसमें 200 बेड क्षमता के वार्ड भी अलग से बनेंगे। सूबे की त्रिवेन्द्र पहल पर श्रीनगर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की कार्ययोजना अमल में लाई जा रही है। इसमें न्यूरो और कार्डियक के साथ ही प्लास्टिक सर्जरी और किडनी रोग का इलाज भी विशेष रूप से होगा। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. चंद्रमोहन सिंह रावत ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को लेकर प्रस्ताव चिकित्सा शिक्षा के निदेशक के साथ ही शासन को भी भेज दिया है। श्रीनगर मेडिकल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खुल जाने से पहाड़ की जनता को यह एक वरदान के रूप में भी मिलेगा। 180 बेड क्षमता के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए स्वीत के पास कोटेश्वर क्षेत्र में जमीन भी तलाशी जा रही है। प्रदेश के उच्च शिक्षा सहकारिता मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रावत और अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों को भी आश्वस्त किया है कि कोटेश्वर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए जमीन उपलब्ध करवाने में वह विशेष पहल भी करेंगे। उनका प्रयास होगा कि इस अस्पताल के लिए जमीन जल्द से जल्द मिल जाए। इसी क्षेत्र में संक्रामक रोगों के इलाज के लिए भी विशेष वार्ड बनाने की योजना है। इस कार्ययोजना के परवान चढऩे पर शैक्षिक नगरी श्रीनगर चिकित्सा स्वास्थ्य की ²ष्टि से भी महत्वपूर्ण शहर हो जाएगा। पहाड़ की जनता को इलाज के लिए देहरादून, दिल्ली, मेरठ की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।