यूपी के इस नेता ने 10 साल पहले कह दिया था एक दिन उत्तराखंड के सीएम बनेंगे धामी

यूपी के इस नेता ने 10 साल पहले कह दिया था एक दिन उत्तराखंड के सीएम बनेंगे धामी
पुष्कर सिंह धामी (File)

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनते ही लखनऊ विश्वविद्यालय की उनके पुराने मित्र खुशी से गदगद हैं। सबने पुष्कर सिंह धामी के संघर्ष, सज्जनता और सादगी के किस्से सुनाए। दैनिक जागरण में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार पुष्कर सिंह धामी लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र होने के साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के इकाई अध्यक्ष भी थे। पढ़ाई के बाद उत्तराखंड में उनकी सक्रियता को देखते हुए 10 साल पहले पूर्व मंत्री (वर्तमान में सांसद) लल्लू सिंह ने भी कहा था कि धामी एक दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे। जागरण की रिपोर्ट के अनुसार धामी ने 1994 से 1997 तक स्नातक, फिर एमबीए एचआर की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद 1997 में एलएलबी में प्रवेश लिया। पुष्कर लविवि के आचार्य नरेंद्र देव हास्टल के कमरा नंबर 119 में रहते थे। वहीं से पढ़ाई और छात्र राजनीति साथ-साथ करते थे। एबीवीपी को बढ़ाने और छात्र हित के लिए लगे रहते थे। पूर्व छात्र अनिल सिंह वीरू बताते हैं कि पुष्कर सिंह धामी ने जब 1994 में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया। उस समय नागेंद्र मोहन एबीवीपी का प्रभार देखते थे। उस समय सपा और एबीवीपी ही छात्र संघ की सक्रिय राजनीति में थी। 

ये भी पढ़ें:

जाते-जाते भी कई रिकार्ड बना गए तीरथ सिंह रावत

बिग ब्रेकिंग: पुष्कर सिंह धामी चुने गए उत्तराखंड के 11 वें सीएम