यूपी:चार नगर पंचायत, 22 सदस्य व पांच पार्षदों के उपचुनाव का एलान, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

यूपी:चार नगर पंचायत, 22 सदस्य व पांच पार्षदों के उपचुनाव का एलान, यहां देखें पूरा कार्यक्रम
यूपी:चार नगर पंचायत, 22 सदस्य व पांच पार्षदों के उपचुनाव का एलान, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

लखनऊ: राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकायों में बाराबंकी की बंकी सहित चार नगर पंचायतों के अध्यक्ष, 22 सदस्य व पांच पार्षदों के रिक्त पदों पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया। इसके लिए 31 मार्च से नामांकन शुरू होगा। चार मई को मतदान कराया जाएगा और छह मई को मतगणना होगी।राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने उपचुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी। उन्होंने जिलाधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में उप चुनाव के लिए 30 मार्च को अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया है। इसके बाद 31 मार्च को रिटर्निंग अधिकारी संबंधित नगरीय निकाय के रिक्त अध्यक्ष व वार्ड तथा नगर निगम के पार्षद पदों के लिए उपचुनाव की सार्वजनिक नोटिस जारी करेंगे।
जिला मुख्यालयों के नगरीय निकायों के नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी, चुनाव चिह्न का आवंटन व मतगणना की कार्यवाही जिला मुख्यालय पर तथा बाकी नगर निकायों की संबंधित तहसील मुख्यालय पर होगी। मतदान तय मतदान केंद्रों पर ही होगा। नगर पंचायतों, पालिका परिषदों व नगर निगमों के उपचुनाव एक साथ कराए जाएंगे। चुनाव कार्यवाही के समय सारिणी के बीच सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।
ये है पूरा कार्यक्रम
नामांकन पत्रों की खरीद व जमा करना -- 31 मार्च व एक अप्रैल तथा 3 से 6 अप्रैल (पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 3 बजे तक)
नामांकन पत्रों की जांच -- 07 अप्रैल पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक
नाम वापसी -- 09 अप्रैल पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 3 बजे तक
प्रतीक आवंटन -- 10 अप्रैल पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक
मतदान -- 04 मई प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक
मतगणना -- 06 मई प्रात: 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक
इन नगर निकायों के अध्यक्ष पद रिक्त
नगर पालिका परिषद पिहानी, हरदोई
नगर पंचायत रानीपुर, झांसी
नगर पंचायत बंकी, बाराबंकी
नगर पंचायत किरावली, आगरा
इन नगर निकायों के सदस्य पद रिक्त
निकाय का नाम -- वार्ड संख्या
नगर पालिका परिषद खैराबाद, सीतापुर -- 02
नगर पालिका परिषद अतर्रा, बांदा -- 10
नगर पालिका परिषद पलियाकलां, लखीमपुर खीरी -- 23
नगर पालिका परिषद घाटमपुर, कानपुर नगर -- 21
नगर पालिका परिषद पिहानी, हरदोई -- 12 व 13
नगर पालिका परिषद, हरदोई -- 10
नगर पालिका परिषद गुलावटी, बुलंदशहर -- 03
नगर पंचायत नरौरा, बुलंदशहर  -- 02
नगर पंचायत कटरा, शाहजहांपुर -- 12
नगर पंचायत झालू, बिजनौर -- 05
नगर पंचायत मगहर, संतकबीर नगर -- 06
नगर पंचायत जीयनपुर, आजमगढ़ --  08
नगर पंचायत चिलकाना, सहारनपुर -- 07
नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ -- 16
नगर पंचायत फलावदा, मेरठ  -- 02
नगर पंचायत दरियाबाद, बाराबंकी -- 09
नगर पंचायत घोसियां, भदोही  -- 10
नगर पंचायत घुघली, महराजगंज -- 10
नगर पंचायत निचलौन, महराजगंज -- 11
नगर पंचायत शिवराजपुर, कानपुर नगर -- 02
नगर पंचायत परशदेपुर, रायबरेली -- 06