उत्तराखंड: सरकारने 719 रुपये तय तय किए एंटीजन टेस्ट के दाम

उत्तराखंड: सरकारने 719 रुपये तय तय किए एंटीजन टेस्ट के दाम
उत्तराखंड: सरकारने 719 रुपये तय तय किए एंटीजन टेस्ट के दाम

देहरादून: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तराखंड सरकार ने निजी पैथोलॉजी लैब में रेपिड एंटीजन टेस्ट के रेट निर्धारित कर दिए हैं। एक रेपिड एंटीजन टेस्ट के लिए सरकार ने 719 रुपये तय किए हैं। सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी ने निर्धारित रेट के आदेश जारी कर दिए हैं। 
कोविड का एंटीजन टेस्ट कराने पर अभी तक निजी लैबों में अलग-अलग रेट पर पैसे लिए जा रहे थे। निजी लैब मनमाने ढंग से 800 से 900 रुपये तक ले रहे थे। टेस्ट के मनमाने दाम रोकने के लिए पहली बार सरकार ने दरें तय की है। एनएबीएच से मान्यता प्राप्त निजी लैब में एक एंटीजन टेस्ट के 719 रुपये लिए जाएंगे।