केदारनाथ से लौट रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 6 तीर्थयात्रियों की मौत

केदारनाथ  से लौट रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 6 तीर्थयात्रियों की मौत
केदारनाथ से लौट रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 6 तीर्थयात्रियों की मौत

केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी-मस्ता आ रहा आर्यन हेली कंपनी का हेलीकाप्टर गरुडचट्टी देवदर्शनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में छह तीर्थयात्रियों व पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया गया।
खराब मौसम रही हादसे की वजह
रेस्‍क्‍यू टीम ने सभी मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। हेलीकाप्टर में लगभग तीन घंटे तक धू-धूकर जलता रहा। घटना का कारण मौसम खराब होना बताया जा रहा है।मंगलवार सुबह लगभग 11 बजकर 45 मिनट पर केदारनाथ से गुप्तकाशी-मस्ता के लिए आर्यन हेली कंपनी के हेलीकाप्टर ने उड़ान भरी। केदारनाथ धाम से लगभग तीन किमी दूरी पर गरुरचट्टी देवदर्शनी के पास अचानक हेलीकाप्टर से दो ब्लास्ट की आवाज हुई। जिसके बाद हेलीकाप्‍टर में आग लग गई और हेलीकाप्टर धू-धूकर जलने लगा।
केदारनाथ धाम तक सुनाई दी धमाके की अवाज
प्रत्यक्षर्शियों के अनुसार, हेलीकाप्टर में आग लगने के बाद सीधे जमीन पर गिर गया। ब्लास्ट की आवाज केदारनाथ धाम तक सुनाई दी। केदारनाथ पैदल मार्ग जा रहे यात्रियों व रुद्राप्वांट से भी इस दुर्घटना को लोगों ने अपनी आंखों से देखा। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई।