स्वास्थ्य और जरूरी सेवा के कर्मचारियों ने हड़ताल की तो जाएगी नौकरी: सीएम तीरथ की चेतावनी

स्वास्थ्य और जरूरी सेवा के कर्मचारियों ने हड़ताल की तो जाएगी नौकरी: सीएम तीरथ की चेतावनी
CM Tirath Singh Rawat (File Pic)

देहरादून: उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने हेल्थ सहित अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों की हड़ताल और आंदोलनों पर सख्त रुख अपनाया है। सीएम तीरथ ने चेतावनी दी है कि हड़ताल और आंदोलन करने वाले कर्मचारियों को सेवा से हटाकर नई नियुक्तियों की कार्यवाही शुरू की जाएगी। सीएम तीरथ सिंह रावत ने निर्देश दिए कि चिकित्सा और आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत कार्यरत कोई भी कर्मचारी हड़ताल या आंदोलन करते हैं तो उनपर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत तत्काल कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में मुख्य सचिव को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
उपनल कर्मियों को आज तक काम पर वापस आने का समय
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि आंदोलनरत उपनल कर्मी सोमवार तक कार्य पर वापस नहीं आते हैं तो उनकी जगह तत्काल प्रभाव से नई तैनाती शुरू कर दी जाएगी।सीएम ने कहा कि आपदा का समय है, ऐसे में कर्मियों से सोमवार तक काम पर वापस आने का निवेदन किया गया है। सुशीला तिवारी और मेडिकल कॉलेज के उपनल कर्मी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। 

 ये भी पढें:वाराणसी: आईसीयू न मिल पाने से दम तोड़ गया बीएचयू का ब्रिलियेंट स्टूडेंट

400 उपनलकर्मियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट में मुकदमा दर्ज
मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाले करीब 400 उपनलकर्मियों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर जांच शुरू कर दी है। उपनलकर्मियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास कूच किया था। इस दौरान हाथीबड़कला बैरियर पर करीब 400 उपनलकर्मियों को पुलिस ने रोका था। इसमें कुछ पुलिसकर्मियों से उनकी नोकझोंक भी हुई।
इस मामले में डालनवाला कोतवाली में इन उपनलकर्मियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उपनलकर्मियों ने आईटीआई परिसर की टंकी पर चढ़कर भी प्रदर्शन किया था। इसके लिए उन्होंने टंकी के परिसर का ताला तोड़ा था।
इस मामले में जल संस्थान के सहायक अभियंता राघवेंद्र सिंह की तहरीर पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाना और आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों मामलों में पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग की है। इंस्पेक्टर डालनवाला मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदर्शन करने वालों की पहचान की जा रही है।

ये भी पढें:कभी अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रहे 'बचदा' को कुछ यूं याद किया 'हरदा' ने

ये भी पढें: अल्मोड़ा सीट पर बीजेपी की जीत का पर्याय रहे 'बचदा' का निधन, एम्स में ली अंतिम सांस