युवक की सीएम से गुहार लॉकडाउन में शादियां रोक दें, ताकि रुक जाए गर्लफ्रेंड की शादी

युवक की सीएम से गुहार लॉकडाउन में शादियां रोक दें, ताकि रुक जाए गर्लफ्रेंड की शादी
युवक की सीएम से गुहार लॉकडाउन में शादियां रोक दें, ताकि रुक जाए गर्लफ्रेंड की शादी

डेस्क: कोरोनावायरस संक्रमण (CoronaVirus Infection) के प्रसार को रोक उसकी चेन तोड़ने के लिए बिहार में भी अन्य राज्यों की तरह लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है। अब लॉकडाउन को 25 मई तक बढ़ा दिया है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने खुद इसे लेकर ट्वीट किया। इस ट्वीट पर एक प्रेमी ने गुहार लगाई है जो वायरल हो रही है। उसने सीएम से मांग की है कि लॉकडाउन के दौरान शादियों पर रोक (Ban on Wedding During Lockdown) लगा दी जाए, ताकि 19 मई को होने जा रही उसकी गर्लफ्रेंड की शादी (Marriage of Girlfriend) रुक जाए।


दरअसल बीते बिहार सरकार ने लॉकडाउन को 16 मई से 25 मई तक बढ़ा  दिया गया। लॉकडाउन के इस दूसरे चरण में सख्त प्रावधान किए गए हैं। इसके तहत शादी में केवल 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। लॉकडाउन के विस्‍तार की जानकारी मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी। उनके ट्वीट पर एक यूजर पंकज कुमार गुप्ता ने शादियों पर ही रोक लगाने की मांग रखी है।मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को टैग कर अपनी मांग रखते हुए पंकज कुमार गुप्‍ता ने लिखा है कि अगर मुख्‍यमंत्री शादी-विवाह पर रोक लगा देते तो 19 मई को उसकी गर्लफ्रेंड की होने जा रही शादी भी रुक जाती। युवक ने आगे लिखा है कि वह इसके लिए उनका जीवन भर आभारी रहेगा। उसके ट्वीट पर जमकर रिप्लाई भी हो रहे हैं। सबसे मजेदार रिप्लाई नव्या कुमारी नामक यूजर का है उसने लिखा है "तुम जब हमको छोड़कर पूजा से बात करने गए थे मैं भी बहुत रोती थी पंकज ।
आज मैं खुशी से शादी कर रही हूँ तो ऐसा मत करो प्लीज़।
लेकिन पंकज भले मैं शादी किसी से कर लूँ दिल में तुम्हीं बसे रहोगे Red heart
शादी में जरूर आना, मैं तुम्हें देखकर विदा होना चाहती हूँ "