जोमेटो कर्मी पर मारपीट का आरोप लगाने वाली मॉडल पर केस दर्ज

जोमेटो कर्मी पर मारपीट का आरोप लगाने वाली मॉडल पर केस दर्ज

Desk:कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जोमैटो के फूड डिलीवरी कर्मी पर हमले का आरोप लगाने वाली मॉडल हितेशा चंद्राणी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हितेशा पर हमले के आरोप में जोमैटो कर्मी कामराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पूछताछ में कामराज ने हितेशा के सभी आरोपों को खारिज कर दिया था और बताया था कि उन्होंने उसके साथ मारपीट की थी और उन्हें नाक पर जो चोट लगी है, वह भी उनकी खुद की वजह से लगी है।
NBT की खबर के मुताबिक सोमवार को पुलिस ने हितेशा के खिलाफ एफआईआर की जानकारी दी है। कामराज की शिकायत पर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 355 (हमला करने), 504 (अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि हितेशा के आरोप पर जोमैटो कर्मी कामराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में कामराज ने हितेशा के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और उल्टा उन पर ही मारपीट का आरोप लगा दिया।
कामराज ने हितेशा के आरोपों से किया इनकार
कामराज ने बताया कि खाना देर से लेकर पहुंचने के बाद हितेशा ने उनके साथ बदसलूकी की। उन्होंने खाना के पैसे भी नहीं दिए और जब वह वापस जा रहे थे, तब उनके साथ हाथापाई की। इस दौरान गलती से उन्होंने अपने नाक पर चोट मार ली। उनकी अंगूठी से चोट लगने के कारण नाक से खून बहने लगा। हितेशा ने सोशल मीडिया पर अपने नाक के घाव को दिखाते हुए डिलिवरी बॉय पर कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने जोमैटोकर्मी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
कामराज के बयान के बाद बदला माहौल
कामराज का पक्ष सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर माहौल बदल गया। जो लोग मॉडल पर हमले के लिए जोमौटो डिलिवरी बॉय की निंदा कर रहे थे, उन्होंने अब कंपनी से सच सामने लाने की मांग शुरू कर दी। कई लोगों ने डिलिवरी बॉय के समर्थन में पोस्ट लिखे। इतना ही नहीं, बॉलिवुड सितारों ने भी डिलिवरी बॉय से सहानुभूति जताते हुए पोस्ट किया और कंपनी से अपील की कि उसे नौकरी से न निकालें।


बॉलिवुड सितारों ने उठाई आवाज
ऐसी पोस्ट करने वालों में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, टीवी ऐक्ट्रेस काम्या पंजाबी शामिल हैं। काम्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए जोमौटोकर्मी को बेगुनाह बताया था। उन्होंने कहा कि आंखें सबकुछ बोल देती हैं... मुझे लगता है कि कामराज #ZomatoDeliveryGuy निर्दोष है और मुझे उम्‍मीद है कि उसे न्‍याय मिलेगा। उन्होंने कंपनी से अपील की कि वह कामराज को नौकरी से न निकालें।
काम्‍या पंजाबी ने किया जोमैटो डिलिवरी बॉय को सपोर्ट, कहा- उसकी आंखों में दिखती है बेगुनाही
वहीं, परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा, 'जोमैटो इंडिया प्लीज सच्चाई का पता लगाएं और सच को सार्वजनिक रूप से रखे। अगर वह जैंटलमैन निर्दोष है (जैसा कि मुझे लगता है), उस महिला को सजा दिलाने में प्लीज हमारी मदद करें। यह अमानवीय, शर्मानक और दिल तोड़ देने वाला है...प्लीज मुझे बताएं कि मैं किस तरह से मदद कर सकती हूं।'
क्या बोला जोमैटो?
इस पूरे मामले में जोमैटो इंडिया ने सूझबूझ का उदाहरण दिया है। कंपनी ने कहा कि वह कामराज को तत्‍काल काम से सस्‍पेंड कर रहे हैं, लेकिन वह उसे पैसे देते रहेंगे ताकि उसका खर्च चले। कंपनी ने इसके साथ ही हितेशा के इलाज का खर्च उठाने की भी बात कही है। यही नहीं, जोमैटो का कहना है कि वह अपने स्‍तर पर भी मामले की जांच कर रही है।