राहुल गांधी को भगवान राम बताने पर छिड़ा विवाद

राहुल गांधी को भगवान राम बताने पर छिड़ा विवाद

राहुल गांधी 108 दिनों की भारत जोड़ो यात्रा करने के पश्चात फिलहाल दिल्ली में हैं। यात्रा कुछ दिनों के लिए रोकी गई है।  इस बीच एक विवाद खड़ा हो गया है। कुछ दिन पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान श्रीराम से की थी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तुलना भारत से की थी। जिसके बाद अब इस बयान को लेकर विवाद छिड़ गया है। राहुल गांधी के समर्थन में दिए गए इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

बीजेपी के सांसद दुष्यंत गौतम ने सलमान खुर्शीद के इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि भगवान राम की सेना को कपड़े नहीं पहनती थी तो कांग्रेस कार्यकर्ता कपड़े उतार कर क्यों नहीं घूमते हैं। दुष्यंत गौतम ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वह ऐसा क्या लेते हैं, जिसके कारण में सर्दी नहीं लगती।

सलमान खुर्शीद ने अपने बयान का बचाव करते हुए यह भी कहा कि भगवान राम की तुलना किसी से नहीं हो सकती परंतु यदि कोई भगवान की राह पर चलता है तो उसकी तारीफ जरूर करनी चाहिए।