क्रिकेट: पहले टी20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, संजू सैमसन ने खेली विस्फोटक पारी, स्पिनर्स की फिरकी में फंस गए मेजबान
भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, यहां डरबन में अपना पहला टी20 खेलते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीकी टीम पर शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के हीरो रहे भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन, संजू सैमसन ने 107 रनों की पारी खेली और टीम को 202 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम चेज करने के लिए उतरी तो भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी और पूरी मेजबान टीम 17.5 ओवर में सिर्फ 141 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 61 रनों से मात दे दी। अब भारत चार मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। अब सीरीज का अगला मैच 10 नवंबर को यानी रविवार के दिन खेला जाएगा।
इस मैच में जहां संजू सैमसन ने अपने बल्ले का दम दिखाया तो वहीं भारतीय गेंदबाजों ने अपनी बॉलिंग का जादू दिखाया। 202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को अर्शदीप ने पहले ही ओवर में पहला झटका देते हुए टीम के कप्तान एडेन मार्करम को पैवेलियन वापस भेज दिया। वो सिर्फ आठ रन ही बना पाए थे। इस तरह भारत की शुरुआत अच्छी रही। इसके बाद आवेश खान ने चौथे ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स को अपना निशाना बनाया और 11 रन बनाकर वो भी पैवेलियन लौट गए। ऐसे ही रयान रिकलटन भी 21 रन बनाकर आउट होकर पैवेलियन वापस लौटे।
दक्षिण अफ्रीका की हालत ये थी कि उनके 41 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे और उन्हें चेज 202 रन का स्कोर करना था। ऐसे में टीम को एक साझेदारी की जरूरत थी। जो कुछ समय के लिए लगा जैसे हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने की। क्योंकि दोनों ने चौथे विकेट के लिए 42 रन जोड़े, हालांकि इसी बीच वरुण चक्रवर्ती बॉलिंग करने आए और दोनों ही सेट बल्लेबाजों को एक ही ओवर में चलता कर दिया। क्लासेन ने 25 और मिलर 18 रन बनाकर वापस लौट गए।
इन दोनों की जोड़ी के बाद साउथ अफ्रीका की ओर से मात्र एक खिलाड़ी गेराल्ड कोएत्जी थे जो 23 रन बना पाए, उनके अलावा मार्को यानसेन ने 12, पैट्रिक क्रूगर ने एक, एंडिले सिमेलेन ने छह, केशव महाराज-5 और पीटर भी सिर्फ पांच रन ही बना पाए, हालांकि वो नॉट आउट रहे। भारतीय बल्लेबाजों ने अफ्रीकी टीम के किसी खिलाड़ी को टिकने ही नहीं दिया। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए जबकि आवेश खान ने दो विकेट हासिल किए। वहीं अर्शदीप ने एक विकेट अपने नाम की।
इस मैच के हीरो सही मायनों में संजू सैमसन रहे इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। संजू सैमसन लगातार दूसरे टी20 में सेंचुरी बनाई है। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में सेंचुरी बनाई थी, ऐसा करने वाले वो भारत के पहले और दुनिया के चौथे क्रिकेट खिलाड़ी बने हैं।
वहीं साउथ अफ्रीका टीम की ओर से एक खिलाड़ी जिसने विकेट लेने के साथ-साथ अच्छी बैटिंग भी की वो थे गेराल्ड कोएत्जी उन्होंने पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन विकेट झटके और जब बल्लेबाजी की बारी आई तो 23 रन भी टीम के लिए बनाए।
बहरहाल अब सबकी नजरें दूसरे टी20 मैच पर हैं। जो रविवार के दिन खेला जाना है।