पानीपत में शादी में हर्ष फायरिंग, लोगों में फैली दहशत, पुलिस ने केस किया दर्ज
हरियाणा के पानीपत में कुछ युवकों ने एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग कर दी। युवकों ने शादी में बंदूक-रिवॉल्वर और डोगा गन से हवाई फायर किए। यह युवक शादी में नशे में झूम रहे थे। इसी दौरान इन्होंने दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसके चलते कालोनी में रहने वाले लोग दहशत में आए गए। वहीं मामले के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मतलौडा की मुंशी राम कालोनी में पहुंची। जहां लोगों से पूछताछ की गई तो पुलिस को पता चला कि कुछ लोग हाथ में रिवाल्वर, बंदूक, डोगा गन लेकर हवाई फायर कर रहे थे। युवक नशे में थे और मस्ती में झूम रहे थे।
इस पूरे प्रकरण के बारे में पुलिस का कहना है कि छानबीन की जा रही है जो लोग हवाई फायर करके दहशत फैला रहे थे उनके नाम जानने की कोशिश की गई जिसके बाद पता चला कि फायर करने वालों में एक युवक साइन कालोनी उग्रा खेड़ी पानीपत का रहने वाला है और उसका नाम हर्षित मलिक बताया जा रहा है।
पुलिस ने कहा कि हर्षित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और बाकी आरोपियों का भी पुलिस पता लगा रही है।