हरियाणा विधानसभा का सत्र आज से, राज्यपाल ने पढ़ा अभिभाषण, CET पास को 9 हजार रुपये, महिला कर्मचारियों को मनचाहे जिले में तैनाती
हरियाणा की नई नायब सरकार का विधानसभा सत्र आज शुरू हो गया। राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुए इस अभिभाषण में कई घोषणाएं की गईं। अभिभाषण में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने घोषणा की कि जिस अभ्यर्थी ने CET पास किया है और उसके पास नौकरी नहीं है तो ऐसे अभ्यर्थी को दो साल तक सरकार 9 हजार रुपये प्रति महीना मानदेय देगी। ग्रुप सी, ग्रुप डी और महिला कर्मचारियों को उनके मनचाहे जिले में तैनाती मिलेगी इसकी घोषणा भी राज्यपाल ने अभिभाषण में की।
हरियाणा विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से शुरू हुई। अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने CET पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी घोषणा की। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि CET पास अभ्यर्थियों को अगर नौकरी नहीं मिली तो दो साल तक मेरी सरकार ऐसे अभ्यर्थियों को 9 हजार रुपये प्रति महीना देगी। राज्यपाल की दूसरी महत्वपूर्ण घोषणा राज्य की सरकारी महिला कर्मचारियों के लिए हुई । राज्यपाल ने कहा कि मेरी सरकार ग्रुप सी और डी की महिला कर्मचारियों को उनके मनचाहे जिले में तैनाती देगी। इसके साथ ही राज्यपाल ने तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने पर कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम से यह साफ हुआ है कि लोगों को सरकार की नीतियां पसंद आई हैं।
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शोक प्रस्ताव पढ़ा। आपको बता दें कि विधानसभा सत्र तीन दिन चलेगा। आज के बाद कल 14 नवंबर और उसके बाद 18 नवंबर को सदन की कार्यवाही होगी। 15,16,17 नवंबर को तीन दिन छुट्टी है।
बाकी बचे दो दिन के सत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रदेश के 1.28 लाख कच्चे कर्मचारियों की 58 साल तक नौकरी सुनिश्चित करने के लिए जॉब सिक्योरिटी विधेयक पेश करेंगे। वहीं इसके साथ ही मुख्यमंत्री कुछ और बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं।
बात कांग्रेस की करें तो इस बार कांग्रेस बिना नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा सत्र में हिस्सा ले रहा है। विधानसभा चुनावों में हार के बाद पार्टी में काफी खींचतान चल रही है, जिसे अब तक पार्टी की ओर से नेता प्रतिपक्ष का ना चुना जाना एक बड़ा कारण माना जा रहा है। क्योंकि सैलजा गुट हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष ना बनाने की जुगत में है वहीं हुड्डा अपने समर्थित 31 विधायकों के साथ दिल्ली में अपनी ताकत दिखा चुके हैं हालांकि अभी बॉल हाईकमान के कोर्ट में है अब देखना है कि किसकी तरफ फैसला आता है।
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में पहली बार चुनकर आए 40 विधायकों का स्वागत किया साथ ही उन्होंने 13 महिलाओं के भी विधानसभा पहुंचने पर खुशी प्रकट की। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा सरकार की परिकल्पना है कि प्रदेश विकास की ओर बढ़ता रहे। राज्यपाल ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि यह राज्य सरकार की परिकल्पना है कि यहा के किसान को अपनी फसल का पूरा दाम मिले। व्यापारी का काम तरक्की करे। और जरूरतमंदों को सभी विकास योजनाओं का लाभ मिले। राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास की धारणा पर चलते हुए प्रदेश की सरकार ने काम किया है। इसी मूल मंत्र पर आगे भी चलते हुए हरियाणा सरकार काम करेगी।