एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के 56 ठिकानों पर केरल में की छापेमारी

एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के 56 ठिकानों पर केरल में की छापेमारी

कुछ समय पहले सितंबर में ही पीएफआई को देश के अंदर अनुचित गतिविधियों के कारण बैन कर दिया गया है। पीएफआई को भारी मात्रा में बाहर से फंडिंग आती थी।  जिसके कारण पीएफआई देश में दंगों का माहौल तैयार करवाता था और लोगों को धर्म के नाम पर उकसाता था। हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने केरल में पीएफआई के 56 ठिकानों पर फिर से छापामारी की है। यह छापामारी एनआईए ने इसलिए की क्योंकि उन्हें सूचना मिली थी कि पीएफआई के दूसरे स्तर के नेता इसे दूसरे नाम से संगठित कर चलाने के लिए एकत्रित हो रहे थे।

पीएफआई के ठिकानों पर यह छापेमारी आज सुबह तड़के 4:00 बजे ही शुरू कर दी गई। पीएफआई की स्थापना 2006 में हुई थी। पीएफआई ने अपना एक राजनीतिक मोर्चा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के नाम से बनाया था। पीएफआई को मुख्यता कट्टरपंथी विचारधारा के लिए जाना जाता था। इसने देश के कई जगहों पर अपना ऐसा जाल फैलाया था कि लोग इसके संपर्क में आकर कट्टरपंथी बन जाते थे और देश के अंदर उपद्रव मचाते थे।